दो सप्ताह बाद सहनगंज पुलिस रेप पीड़िता का मुकदमा दर्ज कर मेडिकल के लिए हसनगंज समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा डाक्टरो ने किया उन्नाव रेफर।
आवाज़ –ए– लखनऊ ~ संवाददाता – महेन्द्र कुमार
हसनगंज (उन्नाव) – कोतवाली हसनगंज क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला से दुष्कर्म मामले में उन्नाव पुलिस अधीक्षक से शिकायत के बाद क्षेत्राधिकारी हसनगंज के निर्देशानुसार दो हफ्तों से न्याय के लिए दर-दर भटक रही पीड़िता का हसनगंज कोतवाल ने मुकदमा किया पंजीकृत।
मिली जानकारी के अनुसार महिला का आरोप है कि 23 मई 2024 को वह शौच के लिए गई थी लौटते समय मुहल्ले के युवक ने चाकू दिखाकर दुष्कर्म किया महिला ने हसनगंज थाना पुलिस को तहरीर दी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। एसपी से सिकायत के बाद भी मुकदमा दर्ज नहीं हुआ। बीते शनिवार को आजाद समाज पार्टी के पदाधिकारियों ने महिला को साथ लेकर सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। मंडल अध्यक्ष अरविंद राजवंशी ने सिटी मजिस्ट्रेट से मांग रखी कि तत्काल प्रभाव से महिला का मुकदमा दर्ज किया जाए। सिटी मजिस्ट्रेट उन्नाव व पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार हसनगंज कोतवाल ने महिला के साथ हुए दुष्कर्म मामले में – 376 / 323 / 506 जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा किया पंजीकृत हसनगंज पुलिस महिला को मेडिकल के लिए हसनगंज समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गई डाक्टरों ने किया उन्नाव रेफर।