भाजपा प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी की गाड़ी रोककर ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने चेंकिंग के दौरान अभद्रता की। मामला तूल पकड़ा तो रविवार दोपहर ट्रैफिक पुलिस के दारोगा को निलंबित कर दिया गया। प्रवक्ता का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने भाजपा का झंडा लगा देख जानबूझ कर गाड़ी रोकी। अभद्रता करते हुए गाड़ी से उतार दिया। परिचय देने के बाद भी दारोगा अभद्र व्यवहार करते रहे।
लखनऊ। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी की गाड़ी रोककर ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने चेंकिंग के दौरान शनिवार शाम अभद्रता की। मामला तूल पकड़ा तो रविवार दोपहर ट्रैफिक पुलिस के दारोगा को निलंबित कर दिया गया।प्रवक्ता का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने भाजपा का झंडा लगा देख जानबूझ कर गाड़ी रोकी। अभद्रता करते हुए गाड़ी से उतार दिया। वह परिवार के साथ थे और श्रीनगर से लौटे थे। एयरपोर्ट तिराहे पर रविवार शाम 6:30 बजे दारोगा ने रोका था। परिचय देने के बाद भी दारोगा अभद्र व्यवहार करते रहे।
एसीपी की जांच रिपोर्ट के बाद हुई कार्रवाई
मामला उच्चाधिकारियों के संज्ञान में आया तो पुलिस उपायुक्त यातायात ने मामले की जांच एसीपी शिवाजी को सौंपी। एसीपी की जांच रिपोर्ट के बाद दारोगा आशुतोष त्रिपाठी को निलंबित कर दिया गया।