डॉक्टरों के पैनल एवं वीडियोग्राफी की निगरानी में पीएम करा परिजनों को सौंपा गया शव। मृतक देवांश किसी मुस्लिम लड़की से शादी करना चाहता था इससे परिजन थे नाराज परिजनों से कहा सुनी के बाद पुलिस आरक्षी ने उठाया ऐसा कदम।
आवाज़ –ए– लखनऊ ~ संवाददाता – महेन्द्र कुमार
हसनगंज (उन्नाव)- कोतवाली में तैनात सिपाही ने मंगलवार को सरकारी पिस्टल से कनपटी पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। बुधवार को सुबह एएसपी व सीओ ने लखनऊ ट्रामा सेंटर पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधाकर शव का पीएम कराने के लिए राजी कराया। बताते है कि पैनल व विडियोग्राफी की निगरानी में पीएम कराया गया। पीएम कराने के बाद परिजन शव लेकर गृह जनपद चले गए।
बताते चले कि बुलंद शहर के थाना गुलावठी के नयाखास कस्बा निवासी देवांश तेवतिया (32) ने मंगलवार को ड्यूटी के दौरान दरोगा की सरकारी पिस्टल से कनपटी में गोली मारकर आत्माहत्या कर ली थी। इलाज के दौरान लखनऊ ट्रामा सेंटर में उसकी मौत हो गई थी।
मंगलवार को देर रात परिजनों के पहुंचने की वजह से पीएम नहीं हो सका था। बुधवार को सुबह पुलिस विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा सही बात न बताने पर परिजनो ने पीएम कराने से मना कर दिया था। जानकारी होने पर एएसपी प्रेमचंद व सीओ संतोष सिंह ने लखनऊ ट्रामा सेंटर पहुंचकर परिजनों को समझा बूझकर वीडियोग्राफी व पैनल से पीएम कराने के लिए राजी कर डाक्टर के पैनल एवं वीडियोग्राफी की निगरानी में पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया। परिजन शव लेकर अपने गृह जनपद चले गए।
किसी मुस्लिम युवती से शादी करना चाहता था देवांश – उन्नाव हसनगंज में तैनात उसके साथी एक सिपाही ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि मृतक देवांश किसी मुस्लिम लड़की से शादी करना चाहता था। इससे परिजन नाराज थे। बताया कि मुस्लिम लड़की कई बार देवांश से मिलने हसनगंज भी आई थी। इसकी जानकारी होने पर परिजन उसकी शादी कही दूसरी जगह तय कर रहे थे। इसी बात को लेकर देवांश परिजनों से नाराज था। बताया कि मंगलवार को भी उसने किसी से लगभग दस मिनट तक फोन पर बात करने के बाद ये कदम उठा लिया।