5 सितंबर को लखनऊ में जुटेंगे शिक्षामित्र, अपनी समस्याओं का समाधान करने की करेंगे मांग।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन देंगे यदि इसके बाद भी शिक्षामित्रों की समस्याओं का समाधान ना किया गया तो आगामी 5 सितंबर को उत्तर प्रदेश के लाखों शिक्षामित्र लखनऊ में एकत्रित होकर अनिश्चितकालीन आंदोलन करेंगे बैठक।

आवाज़ –ए– लखनऊ ~ संवाददाता 

काकोरी (लखनऊ) – उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ की प्रांतीय बैठक 14 जुलाई 2024 रविवार को प्रदेश के प्रांतीय कार्यालय दारूल सफा में संपन्न हुई। बैठक में प्रांतीय पदाधिकारियों के साथ समस्त जिला के जिला अध्यक्ष मौजूद रहे। बैठक को संबोधित करते हुए संगठन के प्रदेश अध्यक्ष शिवकुमार शुक्ला ने सभी जिला अध्यक्षों की सहमति से 25 जुलाई को प्रत्येक जिला मुख्यालय पर समय 2:00 बजे से एकत्रित होकर सुप्रीम कोर्ट से हुए अन्याय से आहत होकर शहीद हुए शिक्षामित्रों को श्रद्धांजलि देंगे ।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन देंगे यदि इसके बाद भी शिक्षामित्रों की समस्याओं का समाधान ना किया गया तो आगामी 5 सितंबर को उत्तर प्रदेश के लाखों शिक्षामित्र लखनऊ में एकत्रित होकर अनिश्चितकालीन आंदोलन करेंगे बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश महामंत्री सुशील कुमार ने सभी शिक्षामित्रों से आवाहन किया कि संगठन द्वारा घोषित कार्यक्रम में एक-एक शिक्षामित्र को शामिल होना अति आवश्यक है क्योंकि सरकार द्वारा शिक्षामित्रों के साथ विश्वास घात किया जा रहा है प्रदेश कोषाध्यक्ष रमेश मिश्रा ने कहा कि लगातार सरकार व शासन के अधिकारियों से मुलाकात कर शिक्षामित्रों की समस्याओं का समाधान करने की मांग की जा रही है लेकिन कमेटी के निर्णय के बाद भी उत्तर प्रदेश की सरकार शिक्षामित्रों के भविष्य के लिए कोई निर्णय नहीं ले रही है इससे सभी शिक्षामित्र में हताशा निराशा व रोष व्याप्त है। बैठक में प्रदेश प्रवक्ता शिव श्याम मिश्रा, प्रदेश मंत्री विनोद वर्मा, प्रदेश मंत्री अरविंद वर्मा, प्रदेश महामंत्री सुशील यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष वसीम अहमद, प्रदेश संयुक्त मंत्री अखिलेश पांडे, पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी सुचित मलिक, जिला अध्यक्ष बनारस अजय सिंह चंदौली, इंद्रजीत सिंह गाजीपुर, रामप्रताप सोनभद्र, अशोक श्रीवास्तव कौशांबी, रत्नाकर सिंह हमीरपुर, एसके मिश्रा बलिया पंकज सिंह, गोंडा अवधेश मणि मिश्रा, बलरामपुर अशोक उपाध्याय, श्रीकांत शर्मा अमेठी, नोएडा जगबीर भाटी, उन्नाव सुधाकर तिवारी, हरदोई संतोष शुक्ला, शिव किशोर द्विवेदी, हरिनाम सिंह, जौनपुर संदीप यादव, राम सेवक पाल सहित समस्त प्रदेश पदाधिकारी व जिला अध्यक्ष मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *