बैठक में दिये एक करोड़ से ज्यादा के विकास कार्यो के प्रस्ताव सप्लाई निरीक्षक का अब तक किसी भी बैठक में न आना बना चर्चा का विषय काकोरी ब्लॉक के सभागार में बृहस्पतिवार को क्षेत्र पंचायत समिति की बैठक सम्पन्न हुई।इस दौरान ब्लाक प्रमुख ,ग्राम प्रधान , क्षेत्र पंचायत सदस्य सहित अन्य अधिकारियों ने क्षेत्र के विकास कार्यों पर मंथन किया।
आवाज़ –ए– लखनऊ ~ संवाददाता
काकोरी (लखनऊ)- आहूत की गई बैठक में जिसमें मुख्य अतिथि मलिहाबाद विधायिका जय देवी कौशल,विशिष्ट अतिथि सरोजनीनगर विधायक प्रतिनिधि के.एन सिंह का स्वागत ब्लाक प्रमुख नीतू यादव ,बीडीओ भानु प्रताप सिंह ने पुष्प गुच्छ भेंट कर किया ।इस दौरान ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य मौजूद रहे।वही ग्राम प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने क्षेत्र में विकास के प्रस्ताव के पत्र दिए।पशु चिकित्सा अधिकारी ने पशुपालन के लिये केसीसी लोन की जानकारी दी।एडीओ ईएसबी ने 803समूहों के तहत नौ हजार महिलाओं को समूहों का लाभ उठाने की बात बताई।
इस दौरान एडीओ पंचायत कृष्ण कुमार वर्मा , ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि शिशिर यादव ने सामुहिक रूप से कहा कि क्षेत्र पंचायत स्तर पर क्षेत्र पंचायत सदस्यों का दायित्व है कि वे अपने क्षेत्र की ग्राम पंचायतों के चहुँमुखी विकास में अपना सार्थक योगदान सुनिश्चित करें परन्तु यह तभी सम्भव है।जब उनको क्षेत्र पंचायत संबंधी नियामक व्यवस्थाओं,विभिन्न विभागीय योजनाओं एवं अपने दायित्वों से संबंधित अन्य विषयों की पूर्ण जानकारी हो। प्रधान प्रतिनिधि थावर अतुल सिंह ने मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत गांव में रह रहे जन जाति के लोगो को आवास उपलब्ध करा कर विकास की मुख्य धारा में लाये जाने का अनुरोध किया।
ब्लाक प्रमुख नीतू यादव ने बताया कि सब कार्य शांति के साथ संपन्न हो गए।कहीं कोई परेशानी नहीं हुई।उधर बीडीओ भानु प्रताप सिंह ने बताया कि बैठक शांति पूर्वक सम्पन्न हुई है।
बैठक मे ब्लाक के अधिकारी,ग्राम पंचायतो के सभी सचिव सहित कुछ प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्य मौजूद रहे।