यूपी के बिजली विभाग ने बिजली चोरी करने वालों पर शिकंजा कसा है। हैदरगंज चार मीनारी मस्जिद और कच्ची कालोनी में छापेमारी कर 14 मकानों में बिजली चोरी पकड़ी गई है। लोग घरों में एसी और कूलर चोरी की बिजली से चला रहे थे। अभियंताओं ने मौके पर पहुंचकर वीडियो बनाया और बिजली चोरी की धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए कनेक्शन काट दिए हैं।
लखनऊ। बिजली चोरों पर नकेल कसने के लिए अपट्रान के अधिशासी अभियंता ने पुलिस बल के साथ शुक्रवार सुबह छह बजे हैदरगंज, चार मीनारी मस्जिद व कच्ची कालोनी में छापा मारा। छापे के दौरान 14 मकानों में बिजली चोरी पकड़ी गई। लोग घरों में एसी व कूलर चोरी की बिजली से चल रहे थे। अभियंताओं ने जगाया और वीडियो बनाकर बिजली चोरी की धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए कनेक्शन काट दिए। अधिशासी अभियंता कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि जांच के दौरान करीब 25 किलोवाट की बिजली चोरी पकड़ी गई है। जांच के दौरान टीम ने पाया कि सभी बिजली चोर कटिया लगाकर चोरी कर रहे थे। इनमें ओम शंकर जायसवाल, मेराज, उसमान, मुन्ना, जग्गू, गुफरान, जैबुनिशा, कल्लो, प्रवीन, मोहसिन, शाहनवाज, विजय, नजमा बेगम और रिजवान के घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई।
अभियंता ने बताया कि जुर्माना व एसेसमेंट जमा करने के बाद ही बिजली कनेक्शन जोड़े जांएगे। अगर इस दौरान किसी बिजली चोर ने स्वयं कनेक्शन जोड़ने का प्रयास किया तो उसके खिलाफ धारा 135 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।