लखनऊ में बिजली चोरी का मामला सामने आया है। एक उपभोक्ता ने तकनीकी तरीके से मीटर में रिमोट लगाकर बिजली चोरी की थी। अभियंताओं ने जांच की और चोरी पकड़ी। उपभोक्ता के पास 11.3 किलोवाट बिजली का लोड मिला और तीन एसी सहित अन्य बिजली उपकरण थे। बिजली चोरी की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है और उपभोक्ता का कनेक्शन काट दिया गया है।
लखनऊ। पुराने लखनऊ के सराय माली खां में उपभोक्ता दीन दयाल रस्तोगी के नाम छह किलोवाट का वाणिज्यिक कनेक्शन था, बिजली की खपत कम हो रही थी। अभियंताओं को कुछ माह से शक था। कुछ माह निगरानी टीमों ने की और बिलों में काफी अंतर पाया गया। तकनीकी टीम के साथ अभियंताओं ने मीटर की जांच की तो चोरी पकड़ी गई। अधीक्षण अभियंता आरसी पांडे ने बताया कि उपभोक्ता द्वारा मीटर में रिमोट लगाकर बिजली चोरी की जा रही थी।मौके पर 11.3 किलोवाट बिजली का लोड मिला। सहायक अभियंता मीटर ने मौके पर ही जांच कराई और पूरी वीडियोग्राफी की गई। जांच में रिमोट सर्किल मीटर के अंदर लगा पाया गया। इसे बहुत ही तकनीकी तरीके से लगाया गया था। उपभोक्ता रिमोट से मीटर की गति को बढ़ाने और घटाने के साथ ही मीटर को पूरी तरह से रोक भी सकता था। ठाकुरगंज के अधिशासी अभियंता दीपक कुमार ने बताया कि बिजली की डिमांड का लोड तो सात किलोवाट दिखा रहा था, लेकिन रीडिंग की खपत मात्र सौ यूनिट प्रतिमाह थी।