मुख्य अतिथि के रूप में आजाद समाज पार्टी कांशीराम प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार चित्तौड़ का हुआ आगमन। जिला महासचिव पूर्व जिला अध्यक्ष यतीन्द्र चौधरी ने बहुजन समाज में जन्मे महापुरुषों की प्रतिमा स्नेह भेंट देकर किया सम्मानित, क्षेत्र की जनता से आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्र शेखर आजाद (रावण) के हाथों को मजबूत करने की अपील।
आवाज़ –ए– लखनऊ ~ संवाददाता – महेन्द्र कुमार
हसनगंज उन्नाव विधानसभा 164-मोहान हसनगंज मुंशीगंज रोड एम.एल.जी मैरिज लान में आजाद समाज पार्टी कांशीराम के पदाधिकारियों ने मान्यवर कांशीराम साहब के 18वें परिनिर्माण दिवस पर विधानसभा अध्यक्ष रामकिशन रावत व विधानसभा महासचिव मोनू रावत आयोजक व संचालनकर्ता जिला महासचिव यतीन्द्र चौधरी ने किया भव्य आयोजन। जिसके मुख्य अतिथि के रूप में आजाद समाज पार्टी कांशीराम प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार चित्तौड़ का हुआ आगमन कार्यकर्ताओ ने फूलों की माला व महापुरुषों के चित्र स्नेह भेंट देकर किया सम्मानित।
दूर दराज से आए हुए सभी अतिथियों ने जनता के प्रति अपने विचार प्रकट किए। लखनऊ मण्डल अध्यक्ष अरविंद राजवंशी ने बहुजन समाज में जन्मे महापुरुषों के बलिदानों को याद दिलाते हुए समता समानता बंधुता एकता अखंडता शिक्षा को आधार बनाकर शिक्षित और संगठित होकर संघर्ष करो का नारा दिया जय भीम के नारों से गूंज उठा प्रांगण कहा आरक्षण किसी के बाप की बपौती नहीं। क्षेत्र की जनता को दलितों पर बढ़ रहे अत्याचार को कम करने का दिलाया भरोसा। संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर बताए हुए रास्ते पर चलने की बात कही। आने वाले समय में भाई चन्द्रशेखर आजाद रावण को वोट देकर उनके हाथों को मजबूत करने की अपील की।
प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार चित्तौड़ ने बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था एवं खस्ताहाल सड़कों को लेकर भाजपा पर साधा निशाना – मुख्य अतिथि ने क्षेत्र की जनता का बहुत बहुत आभार व्यक्त करते हुए आजाद समाज पार्टी कांशीराम से जुड़ने की अपील की जनता के हर सुख-दुख में कन्धे से कन्धा मिलाकर साथ खड़े रहने का भरोसा दिलाया। जिले के सभी समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ध्वस्त स्वास्थ्य व्यस्था व खस्ताहाल सड़कों को लेकर जमकर भारतीय जनता पार्टी पर साधा निशाना कहा हमारी सरकार बनते स्वास्थ्य सुविधाएं व सड़कें दुरूस्त होगी शिक्षा व्यवस्था मजबूत होगी। फर्जी तरीके से कोई आई.एस.अफसर नहीं बनाया जाएगा ।ग़लत व भ्रष्ट अधिकारियों को जेल भेजने का काम किया जाएगा । मौके पर प्रदेश अध्यक्ष सुनील चित्तौड़ मुख्य अतिथि वशिष्ठ अतिथि चंद बाघमारी वाल्मीकि चांद बागमरे वाल्मीकि प्रदेश सचिव , अरविंद राजवंशी जी मंडल अध्यक्ष लखनऊ, शिव प्रकाश विश्वकर्मा पूर्वांचल प्रभारी , राज चौधरी जिलाध्यक्ष , राम किशन रावत विधानसभा अध्यक्ष मोहन, मनोज कुमार , मोनू रावत विधानसभा महासचिव, यतींद्र चौधरी एडवोकेट जिला महासचिव पूर्व जिलाध्यक्ष उन्नाव समेत हजारों की संख्या में आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ता रहे मौजूद।