ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रविसिंह ने किसानों के साथ झील के पानी निकासी वाले कुलाबे पर पहुंचकर लिया जायजा जल्द ही समस्या से निजात दिलाने का किसानों को दिलाया भरोसा।
आवाज़ –ए– लखनऊ ~ संवाददाता महेन्द्र कुमार
नवाबगंज उन्नाव विकास खण्ड नवाबगंज क्षेत्र की दर्जनों ग्राम पंचायत के किसानों को अत्यधिक जल भराव के कारण बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा। झील के पानी की निकासी न होने के कारण सैकड़ों बीगह फसल जलमग्न होकर नष्ट हो जाती है जिसकी जानकारी क्षेत्रीय किसानों ने तहसील दिवस व थाना दिवस में दी लेकिन अब तक कारवाई सून्य ।
क्षेत्रीय दर्जनों ग्रामसभा नईमपुर, ग्राम सभा भठई , नईमपुर, मर्दन खेड़ा, ग्रामसभा करेहरु, बहेरिया, ग्राम सभा बैंकर, ग्राम सभा के किसानों ने ब्लाक प्रमुख रोशनी रावत को लिखित प्रार्थना दिया जिसपर ब्लॉक प्रमुख नवाबगंज ने जिलाधिकारी उन्नाव को पत्र लिखा। किसानों ने ब्लॉक प्रमुख को जानकारी देते हुए कहा झील का पानी लम्बे समय से सोहन खेड़ा सम्पर्क मार्ग में गोकुलपुर व मरुई के बीच रास्ते में पड़े कुलाबा (पाइप) से निकल जाता था लेकिन सड़क के पुनः निर्माण के समय पहले की अपेक्षा कुलाबा (पाइप) ऊचा कर दिया गया है जिसमें सैकड़ों बीघा फसल जलमग्न हो जाती है। और किसानों का बहुत नुकसान हो जाता है। किसानों ने बताया इस जल भराव की समस्या को लिखित रूप से तहसील समाधान दिवस मे व थाना दिवस में दी गई लेकिन कोई समाधान नहीं किया गया है। जिसपर ब्लॉक प्रमुख ने किसानों की समस्या जल्द निस्तारण के लिए जिलाधिकारी उन्नाव को ज्ञापन सौंपा। कब तक परेशान अन्नदाता किसान रहेगा आखिर कैसे खुशहाल हिन्दुस्तान रहेगा अब देखना यह है खबर प्रकाशित होने के बाद समस्या का निस्तारण होता है या समस्या ज्यों कि त्यों बनी रहेगी।