योगी सरकार का दि‍वाली तोहफा! मुफ्त गैस स‍िलेंडर का एलान

उत्तर प्रदेश में 14.2 किलो के एलपीजी सिलेंडर की कीमत (सितंबर माह के अनुसार) 842.42 रुपये हैं। उज्ज्वला योजना के तहत लाभार्थी को मिलने वाले सिलेंडर पर केंद्र सरकार द्वारा 334.78 रुपये की सब्सिडी दी जाती है। शेष 508.14 रुपये की छूट प्रदेश सरकार द्वारा दी जाएगी। इसमें प्रति सिलेंडर खातों में धनराशि भेजे जाने की विनियम दर (50 पैसे) भी शामिल है।

 

लखनऊ। उज्ज्वला योजना की लाभार्थी महिलाओं को दीपावली से पहले निशुल्क एलपीजी सिलेंडर (रिफिल) दिया जाएगा। होली से पहले भी मुफ्त सिलेंडर उन्हें मिलेगा, लेकिन इसका लाभ सिर्फ आधार प्रमाणित लाभार्थियों को ही मिल सकेगा। प्रदेश में उज्ज्वला लाभार्थियों की संख्या 1,85,95,736 है, जिनमें अभी सिर्फ 1,08,29,669 का ही आधार बैंक खाते से लिंक और प्रमाणित है। जाहिर है कि करीब 41 प्रतिशत लाभार्थी इस योजना का लाभ से वंचित रह सकते हैं। हालांकि, जैसे-जैसे इनके आधार प्रमाणीकरण की प्रक्रिया पूरी होती जाएगी, उन्हें योजना का लाभ मिलने लगेगा। बता दें कि बीते वर्ष महज 54 लाख आधार प्रमाणित लाभार्थियों को ही मुफ्त सिलेंडर का लाभ मिल सका था।

खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा जारी शासनादेश में स्पष्ट किया गया है कि उज्ज्वला लाभार्थियों को प्रथम चरण में अक्टूबर से दिसंबर माह में और दूसरे चरण में जनवरी से मार्च- 2025 तक दो मुफ्त सिलेंडर प्रदान किए जाएंगे। यह लाभ सिर्फ ऐसे लाभार्थियों को ही मिलेगा जिनके बैंक खाते आधार से लिंक और प्रमाणित हाेंगे। दीपावली और उसके बार होली में मुफ्त दिए जाने वाले सिलेंडर पर चालू वित्तीय वर्ष में प्रदेश सरकार 1889.84 करोड़ रुपये व्यय करेगी। यह आकलन आधार प्रमाणित मौजूदा लाभार्थियों के आधार पर किया गया है।

उज्ज्वला योजना के तहत लाभार्थी को दी जाती है सब्‍स‍िडीउत्तर प्रदेश में 14.2 किलो के एलपीजी सिलेंडर की कीमत (सितंबर माह के अनुसार) 842.42 रुपये हैं। उज्ज्वला योजना के तहत लाभार्थी को मिलने वाले सिलेंडर पर केंद्र सरकार द्वारा 334.78 रुपये की सब्सिडी दी जाती है। शेष 508.14 रुपये की छूट प्रदेश सरकार द्वारा दी जाएगी। इसमें प्रति सिलेंडर खातों में धनराशि भेजे जाने की विनियम दर (50 पैसे) भी शामिल है।

तेल कंपनियों में उज्ज्वला लाभार्थियों की संख्याकंपनी का नाम – जारी कनेक्शन – आधार प्रमाणित

इंडियन आयल कारपोरेशन – 90,48,547 – 52,53,979

भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन – 54,70,508 – 22,23,370

हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन – 40,76,681 – 33,52,320

कुल योग – 1,85,95,736 – 1,08,29,669

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *