हसनगंज थाना समाधान दिवस कुल 17 सिकायती प्रार्थना पत्र आए जिसमें पुलिस विभाग 4 , राजस्व सम्बंधित 7 व अन्य 6 मामले आए सामने जिनमें से किसी भी प्रार्थना पत्र का मौके पर नहीं हो सका निस्तारण। जांच हेतु उपस्थित राजस्व कर्मियों व पुलिस विभाग के सम्बन्धित अधिकारियों को दिए निर्देश – चन्द्र कान्त मिश्र ।
आवाज़ –ए– लखनऊ ~ महेन्द्र कुमार
हसनगंज (उन्नाव ) – नायब तहसीलदार यशवंत सिंह की अध्यक्षता व कोतवाली प्रभारी चंद्रकांत मिश्र की उपस्थिति में थाना समाधान दिवस हुआ सम्पन्न जिसमें में कुल 17 सिकायती प्रार्थना पत्र आए पुलिस विभाग 4 , राजस्व सम्बंधित 7 व पुलिस विभाग के 6 मामले आए सामने जिनमें से किसी भी प्रार्थना पत्र का मौके पर नहीं हो पाया निस्तारण। जांच हेतु उपस्थित राजस्व कर्मियों व पुलिस विभाग को दिए गए निर्देश । कोतवाली क्षेत्र हसनगंज की ग्राम पंचायत बीबीपुर के मजरा चिरियारी से राम विनोद , रंजीत, रज्जन, विजय कुमार आदि बहुत से ग्राम वासियों ने ग्राम पंचायत में बनी सरकारी नाली को जबरदस्ती बांधने के विषय में रघुनाथ पुत्र रामदत्त के विरुद्ध दिया प्रार्थना पत्र जिसके कारण रोड पर पानी का भराव है जिसमें ग्राम वासी व स्कूल जाने वाले छात्र , छात्राओं को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है कभी-कभी बच्चे पानी में गिर भी जाते हैं जिससे उनकी किताबें और कपड़े भीग जाते हैं पूर्व में भी इनके द्वारा इस नाली को बांधा गया था जिसे ग्राम प्रधान जी के द्वारा खुलवा दिया गया था उसके बाद भी फिर उन्होंने नाली को बंद कर दिया है जिससे जनमानस को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। अब देखना यह है कि खबर प्रकाशित होने पर समस्या का निस्तारण होता है या मामला यूं ही ठण्डे बस्ते में डाल दिया जाएगा।