विधानसभा-164 मोहान हसनगंज ब्लॉक छोटा खेड़ा में वर-वधू ने वैवाहिक जीवन जीने का लिया संकल्प एक दूसरे के गले में डाली जयमाला उन्नाव के सभी विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित हुआ सामूहिक विवाह सम्मेलन अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने वर वधुओं को दिया आशीर्वाद।
आवाज़ –ए– लखनऊ ~ महेन्द्र कुमार
हसनगंज उन्नाव विकास खण्ड हसनगंज मे स्थित राम सिंह लालता सिंह इंटर कॉलेज छोटा खेड़ा में हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार शादी कार्यक्रम हुआ सम्पन्न, गरीब परिवारों के लिए समाज कल्याण विभाग के द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत पुत्री की शादी मे सरकार के द्वारा 51हजार रुपए का लाभ दिया जाता है यह योजना सभी समुदाय के लोगों के लिए है जिन लोगों की वार्षिक आय 2लाख है उन परिवारों की पुत्री की शादी में उपहार के रूप में खाते के माध्यम से 35 हजार रुपए व समान 10 हजार व 6 हजार स्वागत हेतु दिया जाता है।
जिले के सभी विधानसभाओं में आयोजित हुआ सामूहिक विवाह कार्यक्रम विकासखंड हसनगंज ,नवाबगंज, औरास व नगर पंचायत मोहान , औरास नगर पंचायत नवाबगंज के 104 जोड़ों ने सात जन्मों तक साथ,साथ रहने के लिए, अपने जीवन साथी के साथ लिए सात फेरे आशीर्वाद देने के लिए शादी कार्यक्रम में पहुंचे क्षेत्रीय विधायक बृजेश कुमार रावत जनपद उन्नाव से जिलाधिकारी गौरांग राठी , मुख्य विकास अधिकारी प्रेम प्रकाश मीणा, डीसी मनरेगा मुनेश चंद्र , उप जिलाधिकारी रामदेव निषाद, तहसीलदार आशुतोश पाण्डेय , खण्ड विकास अधिकारी हसनगंज अनिल सिंह ,खण्ड विकास अधिकारी औरास कु०दीपशिखा सभी विकास खण्डों से ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य नगर पंचायत अध्यक्ष व ब्लाक प्रमुख नवाबगंज रोशनी रावत ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि रवि प्रताप सिंह सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।