हसनगंज तहसील में बड़ी धूमधाम से मनाया गया 26 नवंबर संविधान दिवस।

किसानों के सम्मान में आजाद समाज पार्टी मैदान में किसानों के लिए गेहूं की फसल बुआई का समय है लेकिन किसानों को खाद ही नहीं मिल रही खाद की समस्या को लेकर लोगों में आक्रोश व्याप्त आजाद समाज पार्टी कांशीराम के कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन।

आवाज़ –ए– लखनऊ ~ महेन्द्र कुमार
हसनगंज उन्नाव विधानसभा 164-मोहान में बड़ी धूमधाम से संविधान दिवस के रुप में मनाया गया विधानसभा अध्यक्ष रामकिशन रावत ने जानकारी साझा करते हुए कहा दोस्तों आज के दिन 26 नवंबर 1949 को भारतीय लिखित संविधान बनकर तैयार हुआ था। जिससे पूरे भारत में आज का दिन संविधान दिवस के रुप में मनाया जाता है जिसमें समता समानता बंधुता एकता अखंडता मूल अधिकार को लागू किया गया।आजाद समाज पार्टी कांशीराम के कार्यकर्ताओं ने हसनगंज पेट्रोल पम्प से पैदलमार्च कर सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ पहुचे हसनगंज तहसील।
उपजिलाधिकारी को किसानों की समस्याओं से अवगत कराया जिसमें सही ढंग से स्वास्थ्य सुविधाएं व गुणवत्ता वाली दवाइयां एक्स-रे, रेडियोलाजिस्टि व किसानों को खेत बुआई करने के लिए खाद न होने जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग रखी।
वहीं सरकारी जमीन खलिहान के नाम पर दर्ज सुरक्षित जमीन पर दबंगों द्वारा मिलकर अतिक्रमण करके बाउंड्री वॉल खड़ी करने के विरोध में रामपाल,धीरज,दिनेश,मनीष कुमार,रंजीत कश्यप,सोनू कश्यप,मेराज,सचिन,जगदीश आदि दर्जनों ग्रामीणों ने एसडीम हसनगंज को शिकायती पत्र देकर निर्माण कार्य रुकवाने की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि सलेमपुर परगना मोहान की गाटा संख्या 198,485,560 के नंबर राजस्व अभिलेखों में खलिहान के नाम दर्ज हैं जिस पर मुरलीगढ़ी निवासी पूत व राजेश बाउंड्री वाल का निर्माण करा रहे है,जबकि इनके मकान मुरलीगढ़ी में पहले से बने है,ग्रामीणों ने जब कब्जा करने वाले लोगो का विरोध किया तो उक्त लोग झगड़ा करने पर उतारू हो गए। गांव के दो दर्जन से अधिक लोगों ने एस डी एम को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की माँग की है।
क्षेत्रीय लेखपाल ने बताया कब्जा करने वालों को सख्त निर्देश दिए गए हैं, कब्जा खाली करवाया जाएगा ।
एस डी एम हसनगंज रामदेव निषाद ने बताया कि सुरक्षित जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत मिली थी निर्माण कार्य रुकवा दिया गया है मैके पर जांच करने के लिए क्षेत्रीय लेखपाल सहित टीम को भेजा गया है।
मौके पर आजाद समाज पार्टी कांशीराम के विधानसभा अध्यक्ष रामकिशन रावत, जिला महासचिव यतीन्द्र चौधरी, जिला अध्यक्ष राज चौधरी, हसनगंज प्रधान संदीप यादव, विधानसभा सभा उपाध्यक्ष शिवकुमार, बूथ अध्यक्ष श्रीकृष्ण, बूथ अध्यक्ष अनूप कुमार, नीरज कुमार गौतम, बूथ अध्यक्ष मुन्ना,औरास ब्लॉक अध्यक्ष संदीप गौतम युवामोर्चा विधानसभा अध्यक्ष रोहित गौतम समेत सैकड़ों लोग रहे उपस्थित।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *