हेमा मालिनी ने कहा कि हाल ही में कुंभ में मची भगदड़ की घटना इतनी बड़ी नहीं थी जितना इसे दिखाया बढ़ा चढ़ाकर दिखाया गया उन्होंने कहा कि महाकुंभ का प्रबंधन बहुत अच्छी तरह से किया जा रहा है। हमने अच्छे से स्नान किया हर तरफ अच्छा प्रबंधन था हां कुछ वहां भगदड़ मची लेकिन इतना कुछ बड़ा नहीं हुआ था
उत्तर प्रदेश ; भारतीय जनता पार्टी की सांसद और फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी ने मंगलवार को एक विवादित बयान दिया उन्होंने कहा कि हाल ही में कुंभ में मची भगदड़ की घटना इतनी बड़ी नहीं थी जितना इसे दिखाया बढ़ा चढ़ाकर दिखाया गया उन्होंने कहा कि महाकुंभ का प्रबंधन बहुत अच्छी तरह से किया जा रहा है 29 जनवरी मौनी अवमस्या के दिन महाकुंभ में मची भगदड़ में 30 लोगों की मौत हो गई थी और 60 लोग घायल हुए थे। हेमा मालिनी ने कहा कि हम कुंभ गए थे, हमने अच्छे से स्नान किया हर तरफ अच्छा प्रबंधन था हां कुछ वहां भगदड़ मची लेकिन इतना कुछ बड़ा नहीं हुआ था इसे बढ़ा चढ़ाकर बताया गया वहां बहुत सारे लोग आ रहे इतनी भीड़ को नियंत्रित करना कठिन होता है लेकिन हम अच्छे से मैनेज कर रहे हैं। भगदड़ के दिन ही हेमा मालिनी ने भी संगम में डुबकी लगाई थी। हेमा मालिनी से जब पूछा गया कि विपक्ष का कहना है कि इस भगदड़ में अधिक लोगों की मौत हुई है तो इस पर उन्होंने जवाब दिया कि वो कुछ भी कहें जो चाहते गलत बात करना उनका काम है वहां सबकुछ सही है इसलिए प्रधानमंत्री मोदी भी जा रहे हैं स्नान करने।