भूटान नरेश संग मुख्यमंत्री योगी ने संगम में पावन डुबकी लगाई त्रिवेणी संगम पर सीएम योगी और भूटान नरेश ने साइबेरियन पक्षियों को दाना भी खिलाया भूटान नरेश ने सीएम योगी संग अक्षयवट के दर्शन किए इसके बाद बड़े हनुमान जी के दरबार में हाजिरी लगाई।
प्रयागराज ; भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक ने मंगलवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संग त्रिवेणी संगम पर पवित्र डुबकी लगाई भूटान नरेश नामग्याल वांगचुक सोमवार को ही लखनऊ पहुंचे थे, जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया वहीं मंगलवार को नामग्याल वांगचुक के साथ मुख्यमंत्री प्रयागराज पहुंचे और संगम में आस्था की डुबकी लगाई भूटान नरेश संगम में आस्था की डुबकी लगाने के बाद अक्षय वट और बड़े हनुमान मंदिर में भी दर्शन के लिए गए दोनों नेताओं ने डिजिटल महाकुंभ अनुभूति केंद्र का भी दौरा किया सदी के सबसे बड़े आयोजन
‘महाकुंभ 2025’ में स्नान के लिए पूरी दुनिया लालायित है इसी क्रम में भूटान के नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक भी गंगा, यमुना और सरस्वती के पावन संगम में ‘पुण्य की डुबकी’ लगाने प्रयागराज पहुंचे यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें त्रिवेणी संगम पर विधिवत स्नान और पूजा-अर्चना कराई।