हादसे में दस लोगों की मौत से मचा कोहराम,

मेजा थाना क्षेत्र के मनु का पुरा गांव में देर रात हुए भीषण सड़क हादसे में दस लोगों की मौत से कोहराम मच गया हादसा इतना जबर्दस्त था की शवों को वाहन में से निकालने में पुलिस के पसीने छूट गए 2.5 घंटे का वक्त लग गया भोर में 4:30 बजे के करीब सभी शवों को बाहर निकालकर मर्चरी भेजवाया गया प्रत्यक्षदर्शियों ने यह भी बताया कि ज्यादातर मृतकों के सिर में चोटें आईं

 

प्रयागराज ; मेजा में बोलेरो-बस की टक्कर के बाद मौके पर कोहराम मच गया एक तरफ बोलेरो में लाशें फंसी पड़ी थीं, दूसरी ओर बस में खून से लथपथ श्रद्धालुओं में चीखपुकार मची थी मौके पर सबसे पहले पहुंचने वाले पेट्रोलपंप कर्मचारियों के साथ ही ग्रामीण भी यह देखकर स्तब्ध थे हादसे की भयावहता इसी से समझी जा सकती है कि बोलेरो में फंसे शवों को निकालने में ही 2.5 घंटे का वक्त लग गया जिस जगह घटना हुई, उससे कुछ दूर पर ही अमरराम फिलिंग स्टेशन है। हादसे के बाद सबसे पहले मौके पर पहुंचने वालों में पेट्रोल पंप कर्मचारियों के साथ मैनेजर शशिकांत तिवारी भी रहे उन्होंने बताया कि रात के करीब दो बज रहे अचानक बहुत तेज आवाज आई लगा कि कोई धमाका हो गया अगले ही पल चीखपुकार सुनाई देने लगी वह साथी कर्मचारियों संग मौके पर पहुंचे तो देखा कि बोलेरो में लोग मृत पड़े थे दूसरी ओर बस के भीतर चीखपुकार मची थी कुछ देर बाद खून से लथपथ यात्री बदहवास हाल में नीचे उतरे यह देख सभी स्तब्ध रह गए तुरंत पुलिस को सूचना दी गई

पुलिस मौके पर पहुंची और घायल लोगों को एंबुलेंस बुलवाकर अस्पताल भेजवाया दूसरी ओर कुछ पुलिसकर्मियों ने शवों को निकालने का प्रयास किया लेकिन नाकाम रहे बोलेरो इस कदर क्षतिग्रस्त हुई थी कि शव इसमें बुरी तरह फंस गए दरवाजे भी नहीं खुल पा रहे थे। इसके बाद वेल्डर को बुलवाया गया उसने गैस कटर से बोलरो के दरवाजे व अन्य हिस्से को काटा तब जाकर एक-एक कर शव बाहर निकाले जा सके इसमें 2.5 घंटे का वक्त लग गया भोर में 4:30 बजे के करीब सभी शवों को बाहर निकालकर मर्चरी भेजवाया गया प्रत्यक्षदर्शियों ने यह भी बताया कि ज्यादातर मृतकों के सिर में चोटें आईं और माना जा रहा है कि यही चोटें उनके लिए घातक साबित हुईं कुछ लोगों के हाथ-पांव व सीने में भी चोटें आईं शवों की हालत देख पुलिसकर्मी भी स्तब्ध थे।

Prayagraj Accident: Death of ten people in a road accident created chaos, screams were heard everywhere

प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे पर मेजा में शुक्रवार देर रात श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो-बस में आमने-सामने से भिड़ंत हो गई इसमें छत्तीसगढ़ से संगम आ रहे बोलेरोसवार सभी 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि संगम स्नान कर वाराणसी जा रहे रायगढ़, मप्र निवासी बससवार 19 श्रद्धालु जख्मी हो गए घायलों को मेजा के रामनगर सीएचसी में भर्ती कराया गया है। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के 10 श्रद्धालु बोलेरो से संगम आ रहे थे उधर संगम स्नान के बाद मप्र के रायगढ़ निवासी 38 श्रद्धालु मिर्जापुर होते हुए वाराणसी जाने के लिए निकले रात दो बजे के आसपास हाईवे पर मनु का पुरवा गांव के सामने बोलेरो व बस में भिड़ंत हो गई इसमें बोलेरो के परखच्चे उड़ गए और बस का भी अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया हादसे के बाद बस में चीखपुकार मच गई शोरगुल सुनकर कुछ दूर पर स्थित पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने सूचना दी तो पुलिस पहुंच गई

बोलेरोसवार सभी लोगों की मौत हो चुकी थी और गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी थी, ऐसे में शव बाहर निकालने के लिए गैस कटर मंगवाना पड़ा करीब 2.5 घंटे की मशक्कत के बाद शव मर्चरी भेजवाए जा सके उधर हादसे में बस में सवार 19 श्रद्धालु भी चोटिल हुए उन्हें मेजा के रामनगर सीएचसी भेजा गया जहां देर शाम तक उनका इलाज चलता रहा डॉक्टरों ने इन सभी की हालत खतरे से बाहर बताई है सुबह छह बजे के करीब पुलिस आयुक्त तरुण गाबा व डीएम रविंद्र मांदड़ भी घटनास्थल पर पहुंचे प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हादसा अचानक बोलेरो के रांग साइड पर आने के कारण हुआ मौका मुआयना के बाद पुलिस अफसरों का भी यही कहना है। बताया जा रहा है कि शहर की ओर जा रही बोलेरो अचानक हाईवे की प्रयाराज से मिर्जापुर जाने वाली लेन पर आ गई और तभी सामने से बस आ गई आशंका जताई जा रही है कि चालक के नियंत्रण खो देने की वजह से ऐसा हुआ और इसकी वजह झपकी आना हो सकता है।
Prayagraj Accident: Death of ten people in a road accident created chaos, screams were heard everywhere

मृतकों में दो पिता-पुत्र

हादसे में जान गंवाने वाले दो पिता-पुत्र भी शामिल घटना की जानकारी पर सोनभद्र के अनपरा से आए रिश्तेदार रविंद्रदास उर्फ विक्की महंत ने बताया कि मृतक गंगादास वर्मा उनके चाचा हैं जबकि दीपक चचेरा भाई उन्होंने बताया कि अन्य सभी मृतक भी आस-पड़ोस के रहने वाले हादसे में मृत लोगों के नाम इस प्रकार से हैं।

1- ईश्वरी प्रसाद जायसवाल(46) निवासी श्यामनगर दर्री, जमलीपाली, कोरबा छत्तीसगढ़

2- संतोष सोनी (50) वार्ड नंबर 83, कलमीडुग्गू, दर्री, कोरबा छत्तीसगढ़(पिता)

3- सौरभ कुमार सोनी(23)वार्ड नंबर 83, कलमीडुग्गू, दर्री, कोरबा छत्तीसगढ़(पुत्र)

4- भागीरथी जायसवाल(48)कलमीडुग्गू, वार्ड नंबर 35, जमलीपाली, दर्री, छत्तीसगढ़

5- सोमनाथ (47)56, तीन नंबर गेट, दर्री, कोरबा छत्तीसगढ़

6- अजय बंजारे(32) निवासी वार्ड नंबर एक, तिवारीपारा खरोद जाजगीर, चांपा छत्तीसगढ़

7- गंगादास वर्मा(50)कलमीडुग्गू, दर्री, कोरबा छत्तीसगढ़(पिता)

8- दीपक वर्मा(20)कलमीडुग्गू, दर्री, कोरबा छत्तीसगढ़(पुत्र)

9- शिवा राजपूत(62)कलमीडुग्गू, दर्री, कोरबा छत्तीसगढ़

10- राजू साहू(38)कलमीडुग्गू, दर्री, कोरबा छत्तीसगढ़

बोेलेरोसवार श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई बस में सवार 19 लोग जख्मी हुए जिन्हें मामूली चोटें आईं प्राथमिक उपचार करा दिया गया उन्हें गंतव्य तक भेजवाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *