पिछले दिनों एनआरआई सोसाइटी के विरोध के बाद संत प्रेमानंद ने अपनी पदयात्रा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी थी अब सोसाइटी पदाधिकारियों ने संत से माफी मांगी है।
मथुरा ; वृंदावन में संत प्रेमानंद के विरोध में खड़ी एनआरआई सोसाइटी अब बैकफुट पर आ गई है सोसाइटी के अध्यक्ष आशु शर्मा ने बताया कि सोसाइटी के सभी सदस्यों ने महाराज जी से मुलाकात कर अपनी भूल स्वीकार की और उनसे माफी मांगी आशु शर्मा ने कुछ लोगों पर गलत जानकारी फैलाने का आरोप लगाया,
जिससे विवाद गहराया था उन्होंने कहा कि संत प्रेमानंद के प्रवचनों और यात्रा को रोकने के पीछे किसी भी प्रकार की दुर्भावना नहीं थी, लेकिन अब सोसाइटी अपनी गलती स्वीकार करती है उन्होंने कहा कि सोसाइटी चाहती है कि प्रेमानंद महाराज अपनी यात्रा दोबारा वहीं से शुरू करें, जहां से बाधित हुई थी इस स्थान से पदयात्रा शुरू होगी या नहीं, इसको लेकर संत प्रेमानंद की ओर से जल्द निर्णय लेने की उम्मीद है।