प्रेस क्लब उत्तर प्रदेश की स्थानीय बैठक मियागंज में हुई संपन्न।

प्रेस क्लब उत्तर प्रदेश की बैठक में पत्रकार हित की सीधी बात की कहा अब किसी पर फर्जी मुकदमे नहीं लिखें जाएंगे यदि कोई घटना घटित होती है पहले घटना की पूरी तरह जांच हो प्रकृण सत्य पाए जाने पर ही कार्यवाही हो अन्यथा पत्रकारों पर कोई फर्जी मुकदमा पंजीकृत होने पर प्रेस क्लब उत्तर प्रदेश संगठन विरोध करेगा अध्यक्ष – धर्मेन्द्र मिश्रा।

आवाज़ –ए– लखनऊ ~ संवाददाता – महेन्द्र कुमार 

उन्नाव मियागंज चौराहे पर स्थित बाबा फल मण्डी में प्रस क्लब उत्तर प्रदेश की बैठक हुई संपन्न जिसमें क्षेत्रीय पत्रकार बन्धुओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया बैठक का संचालन नफीस मंसूरी ने किया जिसके मुख्य अतिथि प्रेस क्लब उत्तर प्रदेश अध्यक्ष धर्मेन्द्र मिश्रा रहे।
मियागंज प्रेस क्लब उत्तर प्रदेश बैठक में पत्रकार बन्धुओं ने बड़ी धूम-धाम से फूलों की माला पहनाकर अध्यक्ष का किया जोरदार स्वागत। बैठक में आए हुए पत्रकार बन्धुओं ने अपनी अपनी राय रखी। जिसमें महामंत्री भानूसिंह चन्देल ने कहा पत्रकारों पर हो रहे अत्याचार व फर्जी मुकदमे पंजीकृत हो रहे हैं जिनपर रोक पर लगाईं जा सके सभी साथियों को एक साथ आना चाहिए। सभी साथियों ने संगठन को बढ़ाने का आश्वासन दिया जिसपर प्रेस क्लब उत्तर प्रदेश अध्यक्ष धर्मेन्द्र मिश्रा ने कहा अब किसी पर फर्जी मुकदमे नहीं लिखें जाएंगे यदि कोई घटना घटित होती है पहले घटना की पूरी तरह जांच हो प्रकृण सत्य पाए जाने पर कार्यवाही हो अन्यथा पत्रकारों पर कोई फर्जी मुकदमा पंजीकृत होने पर प्रेस क्लब उत्तर प्रदेश संगठन विरोध करेगा। सभी

सम्मानित साथियों को जलपान कराकर बैठक का किया समापन। मौके पर सीबू अहमद, मिर्जाआलमशेर, महेन्द्र कुमार,आशीष गौतम, अनुज तिवारी, रविशंकर, शब्बीर अली , कुन्दन सिंह, शाहिद, शादाब अहमद, सोनू मिश्रा रुद्रा बाजपेई, नीरज राठोर , राहुल वर्मा, राम आसरे, कमलेश कुमार, मो० जमाल, रामशंकर वर्मा, अंकुर सविता, अन्सार सिद्दीकी, सोने सिंह, दुर्गेश कुमार, क्रिस कुमार, मो० नफीस मंसूरी , सन्तोष अवस्थी समेत प्रेस क्लब उत्तर प्रदेश के सैकड़ों पत्रकार बन्धु उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *