राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के द्वारा राष्ट्रीय पत्रकार महासभा के पत्रकारो को सम्मानित किया गया।

राजधानी लखनऊ में चौधरी चरण सिंह सहकारिता आडोटोरियम में पत्रकार सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक सहित राज्य के कारागार मंत्री सुरेश शाही, शिक्षा मंत्री रजनी तिवारी मौजूद रहे। कहा मेरे खून का एक एक कतरा पत्रकारों के हितों पर कुर्बान है। हम पत्रकारों के लिए सदैव लड़ाई लड़ते रहेंगे और उनके हितों के लिए चाहे मुझे सुप्रीम कोर्ट तक जाना पड़े – देवेन्द्र मिश्रा।

आवाज़ –ए– लखनऊ ~ संवाददाता – महेन्द्र कुमार 

लखनऊ – पत्रकारों हितों को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र कुमार मिश्रा द्वारा लखनऊ में चौधरी चरण सिंह सहकारिता आडोटोरियम में पत्रकार सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक सहित राज्य के कारागार मंत्री सुरेश शाही, शिक्षा मंत्री रजनी तिवारी मौजूद रहे।

इस कार्यक्रम में 36 जनपदों से पत्रकारों की मौजूदगी रही जिसमें उन्नाव से राष्ट्रीय पत्रकार महासभा के फाउंडर चेयरमैन श्रवण कुमार पाण्डेय राष्ट्रीय अध्यक्ष फैसल रहमान सफ़वी , राष्ट्रीय संगठन मंत्री मोहम्मद जमाल, प्रदेश उपाध्यक्ष अपर्णा राय सहित प्रदेश महासचिव कुलदीप त्रिपाठी भी शामिल हुए सभी पत्रकारों का विशेष सम्मान करते हुए देवेन्द्र मिश्र ने कहा मेरे खून का एक एक कतरा पत्रकारों के हितों पर कुर्बान है। हम पत्रकारों के लिए सदैव लड़ाई लड़ते रहेंगे और उनके हितों के लिए चाहे मुझे सुप्रीम कोर्ट तक जाना पड़े मगर उनकी सुरक्षा के लिए हम बिल जरूर पास करवायेंगे और सरकार से इसकी सिफारिश करेंगे जिससे पत्रकारों को सुरक्षा मिल सके आए हुए कई जनपदों से वा कई प्रदेशों से पत्रकारों को राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र मिश्रा ने आभार व्यक्त किया और सभी को सम्मानित किया अंत में उन्होंने कहा कि हम पत्रकारों के हितों के लिए हमेशा लड़ाई लड़ते रहेंगे यही मेरी सच है और संगठन को आगे बढ़ाने का काम करेंगे इससे पत्रकारों को सुरक्षा मिल सके दूर-दूर से आए हुए पत्रकारों को आभार व्यक्त किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *