मार-पीट व Sc/St की धाराओं में पत्रकार पर मुकदमा हुआ पंजीकृत।

हसनगंज कोतवाली में क्षेत्र के अभिनेष सिंह पत्रकार को अवैध कटान की खबर चलाना पड़ा महंगा, विपक्षी ने साजिश के तहत पत्रकार से रंजिश मानते हुए मुकदमा कराया दर्ज जांच में जुटी क्षेत्रीय पुलिस।

आवाज़ –ए– लखनऊ ~ उन्नाव – संवाददाता 

हसनगंज (उन्नाव) – कोतवाली क्षेत्र एक पत्रकार को अवैध कटान की खबर चलाना पड़ा महंगा विपक्षी ने मौके का फायदा उठाकर पीड़ित पत्रकार अभिनेष सिंह के खिलाफ हसनगंज कोतवाली में दी लिखित तहरीर बीएनएस की 110,115(2), 352, 351 सहित एससी-एसटी की धाराओं मुकदमा कराया पंजीकृत। 

ग्राम पूरा-बरौना निवासी पत्रकार अभिनेष सिंह ने कोतवाली हसनगंज में प्रार्थनापत्र देकर बताया कि 13 अप्रैल की शाम लगभग 7 बजे वह अपने मित्र वीर प्रकाश के साथ गजफ्फरनगर चौराहे स्थित एक पान मसाला की दुकान पर रुके थे। तभी वहीं मौजूद सुशील कुमार पुत्र रामस्वरूप ने पुराने समाचार प्रकाशन की रंजिश में उससे अभद्रता करते हुए हमला बोल दिया। सुशील ने कहा कि “तुम्हारी वजह से फरवरी माह में हसनापुर में अवैध कटान की खबर चलाने पर वन विभाग द्वारा मुकदमा दर्ज हुआ था, अब मिल गए हो, जान से मार दूंगा।” इसके बाद उसने अभद्र गालियां देते हुए पत्रकार का मोबाइल भी छीन लिया। हालांकि मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर मोबाइल वापस दिलवाया और पत्रकार को सुरक्षित घर भेजा।

हसनगंज पुलिस द्वारा पीड़ित पत्रकार को मिली सूचना –

सोमवार को हसनगंज कोतवाली से फोन पर जानकारी मिली कि विपक्षीगण सुशील कुमार व छोटू पुत्र रामस्वरूप द्वारा थाना में एक प्रार्थना पत्र दिया गया है, जिसमें पत्रकार पर ही मार-पीट कर पैसे छीनने का आरोप लगाया गया है। पीड़ित पक्ष का कहना है कि ये सभी आरोप निराधार, भ्रामक व रंजिशपूर्ण हैं। पूरे मामले की सच्चाई घटनास्थल पर जाकर आसानी से जांची जा सकती है। प्रार्थी ने प्रशासन से मांग की है कि निष्पक्ष जांच कर दोषियों के विरुद्ध उचित कानूनी कार्रवाई की जाए। क्षेत्राधिकारी हसनगंज संतोष सिंह से इस मामले मे जानकारी करने पर बताया कि जांच-पड़ताल की जा रही है उचित कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *