भारत सरकार ने शनिवार को अपने प्रतिनिधिमंडल की घोषणा की थी जो दुनिया के अलग-अलग देशों में जाकर पाकिस्तान को आतंकवाद के मुद्दे पर बेनकाब करेंगे भारतीय सांसदों की लिस्ट में शशि थरूर और सुप्रिया सुले समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल हैं। अब भारत की नकल करते हुए पाकिस्तान ने भी अपना एक डेलिगेशन तैयार किया है जिसका नेतृत्व बिलावल भुट्टो को सौंपा गया है।
इस्लामाबाद। भारत के ऑपरेशन सिंदूर ने आतंकियों को गहरी चोट पहुंचाई है और अब इसकी शानदार सफलता के बाद, भारत सरकार ने पाकिस्तान को विश्व स्तर पर आतंकवाद के मुद्दे को लेकर बेनकाब करने का प्लान तैयार किया है। भारत सरकार ने 40 सांसदों की एक टीम बनाई है, जिसे 7 डेलिगेशन में बांटा है।
भारत की नकल करने पर उतरा पाक
भारत के 40 सांसदों की ये टीम दुनिया के अलग-अलग देशों का दौरा करेगी और वैश्विक मंच पर ये बताएगी कि कैसे पाकिस्तान आतंकवाद का बड़ा गढ़ है। भारत की नकल करते हुए पाकिस्तान ने भी एक टीम बनाई है, जिसका मुखिया पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के अध्यक्ष और पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो को बनाया गया है।