गोमती नगर विस्तार में सोमवार सुबह आशीष कश्यप नामक एक 28 वर्षीय युवक ने गोमती नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली राहगीरों द्वारा सूचना दिए जाने पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को नदी से निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लखनऊ। गोमती नगर विस्तार स्थित गोमती नदी में कूदकर सोमवार की सुबह 28 वर्षीय आशीष कश्यप ने आत्महत्या कर ली राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद शव निकालकर पोस्टमार्टम को भेजा है। मृतक के पास से सुसाइड नोट भी मिला है। पुलिस जांच में जुटी है।अमीनाबाद के मौलवीगंज निवासी आशीष प्लासियो माल में नौकरी करता था। पांच महीने पहले उसकी शादी हुई थी, जिसके बाद से उसकी नौकरी छूट गई थी।
सोमवार की सुबह उसका पत्नी से कुछ विवाद हुआ इसके बाद वह गोमती नगर विस्तार स्थित शहीद पथ के पुल पर पहुंचा जहां से गोमती नदी में छलांग लगा दी राहगीरों की सूचना पर पहुंची गोमती नगर विस्तार थाने की पुलिस ने तलाश का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली इसके बाद एसडीआरएफ को सूचना दी गई एसडीआरएफ इंस्पेक्टर सुशील कुमार मौके पर पहुंचे और जवानों की मदद से तीन घंटे बाद शव बाहर निकाला जा सका। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा है।