महाराष्‍ट्र में कल से लग सकता है संपूर्ण लॉकडाउन! सभी मंत्रियों ने की ये अपील,

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि कैबिनेट मीटिंग में तय हुआ की लॉकडाउन लगाना ही पड़ेगा। ऐसे में कल (बुधवार) रात आठ बजे से कड़े तरीके से लॉकडाउन लगाया जाएगा लेकिन इसकी घोषणा सीएम जल्द कर सकते हैं।

 

मुंबई, एजेंसी। महाराष्ट्र  में कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए लागू प्रतिबंध नाकाफी साबित हो रहे हैं। ऐसे में महाराष्ट्र में संपूर्ण लॉकडाउन की संभावना तेज हो गई है। वहीं महाराष्ट्र कैबिनेट ने राज्य में सख्त लॉकडाउन की सिफारिश की है। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि कैबिनेट मीटिंग में तय हुआ की लॉकडाउन लगाना ही पड़ेगा। ऐसे में कल (बुधवार) रात आठ बजे से कड़े तरीके से लॉकडाउन लगाया जाएगा लेकिन इसकी घोषणा सीएम जल्द कर सकते हैं।

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने मंगलवार को कहा कि हमने सीएम उद्धव ठाकरे से अनुरोध किया है कि वे बुधवार शाम 8 बजे से राज्य में संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा करें। प्रदेश के सभी मंत्रियों ने सीएम से अपील की है कि वो लॉकडाउन पर जल्द निर्णय लें।

संपूर्ण लॉकडाउन की ओर महाराष्ट्र

उधर, महाराष्ट्र सरकार में मंत्री असलम शेख ने कहा कि मेडिकल और ऑक्सीजन की सप्लाई की कमी को देखते हुए महाराष्ट्र पूर्ण लॉकडाउन की ओर बढ़ रहा है। इसके बारे में गाइडलाइंस जल्द ही घोषित किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *