जिन उम्मीदवारों ने लिखित परीक्षा में हिस्सा लिया था वे lmrcl.com पर जाकर आंसर की चेक कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को अपने यूजर आईडी और जन्म तिथि का उपयोग करना होगा।
UP Metro Exam Answer Key 2021: उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPMRCL) ने असिस्टेंट मैनेजर, मेंटेनर सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा की ‘आंसर की’ जारी कर दी है। आंसर की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। जिन उम्मीदवारों ने लिखित परीक्षा में हिस्सा लिया था, वे lmrcl.com पर जाकर आंसर की चेक कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को अपने यूजर आईडी और जन्म तिथि का उपयोग करना होगा।
ऐसे चेक करें आंसर की
आंसर की चेक करने के लिए, उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट, lmrcl.com पर विजिट करें। इसके बाद, होमपेज पर उपलब्ध करियर सेक्शन में रिक्रूटमेंट 2021 लिंक पर क्लिक करें। अब आपको एक नए पेज पर लाया जाएगा। यहां क्लिक हियर टू रैज ऑब्जेक्शन पर क्लिक करें। अब फिर से एक नया टैब ओपन होगा। यहां उम्मीदवार अपने यूजर आईडी और डेट ऑफ बर्थ दर्ज कर लॉगइन करें। अब आंसर की स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगी। उम्मीदवार इसे चेक करें। यदि आवश्यकता हो तो इसे डाउनलोड कर लें और प्रिंट आउट निकाल कर रखें।
किसी उत्तर में गलती पाए जाने पर उम्मीदवार अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। केवल ऑनलाइन मोड में ही आपत्ति दर्ज कराई जा सकती है। अन्य किसी माध्यम से की गई आपत्ति पर विचार विचार नहीं किया जाएगा। इसके लिए उम्मीदवारों को 25 अप्रैल तक का समय दिया गया है। वहीं, प्रति आपत्ति के हिसाब से उम्मीदवारों को 50 रूपये का भुगतान करना होगा।
बता दें कि स्टेशन कंट्रोलर कम ट्रेन ऑपरेटर, असिस्टेंट मैनेजर व मेंटेनर के कुल 292 पदों पर भर्ती के लिए 3 मार्च, 2021 को अधिसूचना जारी की गई थी। वेबसाइट पर 11 मार्च से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू की गई थी। आवेदन करने की आखिरी तारीख 2 अप्रैल, 2021 थी। लिखित परीक्षा का आयोजन 17 अप्रैल को किया गया था। परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड 10 अप्रैल को जारी हुए थे।