सपा नेता ने सीएम योगी को किया ट्वीट- रेडमेसिविर इंजेक्शन व दवा की कालाबाजारी करने वालों पर कार्रवाई हो,

सपा नेता ने कहा कि इस संकट की घड़ी में भी कुछ लोग कोरोना मरीजों के लिए आवश्‍यक दवा व इंजेक्‍शन की कालाबाजारी कर रहे हैं जो शर्मनाक है। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही सीएम योगी आदित्‍यनाथ को ट्वीट कर सख्‍त कार्रवाई की मांग की ही है।

 

प्रयागराज, कोरोना महामारी से जब पूरा देश परेशान है तो इसमें भी कुछ लोग अपनी जेब गर्म करने में लगे हैं। रेडमेसिविर के इंजेक्शन, पल्स ऑक्सीमीटर समेत कोरोना संक्रमण में उपयोग में आने वाली दवाओं की कालाबाजारी हो रही है। इस पर प्रशासनिक अधिकारियों को तत्काल अंकुश लगाना चाहिए। यह कहना है समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता नंदलाल निषाद उर्फ नंदा का।

सपा नेता ने कहा कि इस संकट की घड़ी में भी कुछ लोग कोरोना मरीजों के लिए आवश्‍यक दवा व इंजेक्‍शन की कालाबाजारी कर रहे हैं, जो शर्मनाक है। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों से ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्‍त कार्रवाई की मांग की ही है। वहीं उन्‍होंने मुख्यमंत्री को ट्वीट कर मरीजों का जीवन बचाने के लिए कालाबाजारी करने वालों पर शिकंजा कसने की मांग की है।

मरीजों को न भर्ती करने वालों पर कसा जाए शिकंजा
कुछ निजी अस्पताल सामान्य मरीजों को भी अपने यहां भर्ती नहीं कर रहे हैं। वे बेड न होने की बात कहते हैं। नंदा निषाद ने कहा कि इससे मरीजों के जीवन पर संकट खड़ा हो गया है। समय पर उपचार न मिलने की वजह से उनकी सांसें अटक गई हैं। ऐसे में जो भी निजी अस्पताल बेड खाली होते हुए भी मरीजों को भर्ती करने से इंकार कर रहे हैं, उन पर भी शिकंजा कसने की जरूरत है।

पहले चेत जाते तो न मचती अफरातफरी
कोरोना संक्रमण को फैले एक वर्ष से अधिक समय हो गया है। ऐसे में पिछले वर्ष से ही इसे लेकर तैयारी शुरू कर दी जाती तो इस समय जो हालात हैं, व न होते। सपा नेता नंदा निषाद ने कहा कि समय पर कोई व्यवस्था न होने की वजह से आज ऐसा हो रहा है। कोरोना पीड़ितों को अस्पताल में जगह नहीं मिल पा रही है। ऑक्सीजन की किल्लत हो गई है। दवाओं की कालाबाजारी हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *