आकाश चोपड़ा ने कहा कि राजस्थान को चाहिए कि वो अपने स्टार बल्लेबाज जोस बटलर से कहें कि वो ज्यादा से ज्यादा जिम्मेदारी उठाएं। कप्तान संजू सैमसन को भी रन बनाने की जरूरत है क्योंकि वो शुरुआती मैचों में अच्छा खेलने के बाद पूरी तरह से फिसड्डी हो जाते हैं।
नई दिल्ली, आइपीएल 2021 में अब तक को संजू सैमसन की कप्तानी वाली टीम राजस्थान रॉयल्स का बुरा हाल है। टीम जीत के लिए तरस रही है, लेकिन ऐसा हो नहीं पा रहा है। टीम के कई स्टार खिलाड़ी जैसे कि, बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर पहले ही चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है और संजू सैमसन की कप्तानी में अनुभवहीनता भी टीम पर भारी पड़ रही है। कई शानदार खिलाड़ियों के बाहर हो जाने का असर टीम पर पड़ा है और अब ये टीम जीत की पटरी पर कैसे लौट सकती है इसे लेकर पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने सुझाव दिया है।
आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि, इस टीम के लिए अब सबसे बड़ी दिक्कत वाली बात ये है कि, इनके पास अच्छे खिलाड़ी नहीं हैं। अब ऐसी हालत में जब इस टीम के पास स्टार खिलाड़ियों की कमी है तो वो क्या कर सकते हैं। अब वो सिर्फ अपने अप्रोच में बदलाव कर सकते हैं। इस टीम के लिए चीजें तभी बदलेंगी जब टीम में शामिल बल्लेबाज पूरी निरंतरता के साथ बल्लेबाजी करेंगे और ज्यादा से ज्यादा रन बनाने की कोशिश करेंगे।
आकाश चोपड़ा ने कहा कि, राजस्थान को चाहिए कि वो अपने स्टार बल्लेबाज जोस बटलर से कहें कि वो ज्यादा से ज्यादा जिम्मेदारी उठाएं। कप्तान संजू सैमसन को भी रन बनाने की जरूरत है क्योंकि वो शुरुआती मैचों में अच्छा खेलने के बाद पूरी तरह से फिसड्डी हो जाते हैं। पिछले तीन सालों से उनका शुरुआती तीन मैचों में औसत 70 और स्ट्राइक रेट 150 का रहता है, लेकिन चौथे मुकाबले से वह गिरकर 22 पर आ जाता है और स्ट्राइक रेट 130 पर। यह लगातार हर साल नहीं होना चाहिए।
आकाश चोपड़ा ने कहा कि, इनके अलावा राजस्थान के अन्य बल्लेबाजों जैसे कि डेविड मिलर, रेयान पराग को भी रन बनाने होंगे। रेयान पराग को अब बड़ा होना होगा तो वहीं राहुल तेवतिया को भी जमकर रन बनाने होंगे। शिवम दूबे को भी वैसा ही खेलना होगा जिसके लिए वो जाने जाते हैं साथ ही उन्हें अपनी पारी के बड़ी इनिंग में बदलने होंगे। वहीं उन्होंने कहा कि, राजस्थान को यशस्वी जयसवाल को प्लेइंग इलेवन में मौका देना चाहिए।