मिथुन चक्रवर्ती के कोरोना संक्रमित होने की खबर निकली झूठी, एक्टर बोले-‘मैं छुट्टियां एंजॉय कर रहा हूं’

कोरोना वायरस की दूसरी लहर में आम लोगों के साथ-साथ कई सेलेब्स भी संक्रमित पाए गए हैं। टीवी और बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई नामी चेहरे कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। हाल ही में खबर आई कि मिथुन चक्रवर्ती भी कोरोना वायरस का शिकार हो गए हैं।

 

नई दिल्ली,  कोरोना वायरस की दूसरी लहर में आम लोगों के साथ-साथ कई सेलेब्स भी संक्रमित पाए गए हैं। टीवी और बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई नामी चेहरे कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। इसी बीच हाल ही में खबर आई कि बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती भी कोरोना वायरस का शिकार हो गए हैं और घर पर ही क्वारंटाइन हैं। लेकिन एक्टर के बेटे महाअक्षय चक्रवर्ती (मिमोह) ने इन खबरों को झूठा और महज़ अफवाह बताया है। एक बयान जारी कर मिमोह ने बताया कि एक्टर कोविड पॉजिटिव नहीं हैं और पूरी तरह स्वस्थ हैं।

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक मिमोह ने अपने बयान में कहा, ‘पापा बिल्कुल ठीक हैं। वो फिलहाल एक शो के लिए और बंगाल के लोगों के लिए काम कर रहे हैं। भगवान की कृपा से और उनके फैंस के प्यार और दुआओं की वजह से वो पूरी तरह स्वस्थ हैं। वो हर दिन बहुत मेहनत कर रहे हैं पॉजिटिव रहने की कोशिश कर रहे हैं। सिर्फ कोविड पॉजिटिव होने पर ही नहीं, हमें वैसे भी सारे निर्देशों का अच्छे से पालन करना होगा। ये एक युद्ध है और हम इस महामारी से हार नहीं सकते’।

आपको बता दें कि इससे पहले फिल्मफेयर ने एक ट्वीट के जरिए इस बात की जानकारी दी थी मिथुन कोविड 19 पॉजिटिव पाए गए हैं। लेकिन कुछ देर बाद ही फिल्म फेयर ने इस खबर को गलत बताते हुए एक और ट्वीट किया जिसके साथ उन्होंने एक्टर का बयान भी शेयर किया। वेबसाइट से बातचीत में मिथुन ने कहा, ‘एक महीने तक चुनाव की कैम्पेनिंग करने के बाद अब मैं छुट्टियां एंजॉय कर रहा हूं। वो अपने पसंदीदा खाने के साथ’। आपको बता दें मिथुन बीते दिनों भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के लिए पश्चिम बंगाल में चुनाव कैंपेन करते दिखाई दिए थे।

कुछ दिन पहले मिथुन चक्रवर्ती की एक सभा के कारण विवाद भी पैदा हो गया था। मालदा वैष्णवनगर में उस जनसभा में 5-6 हजार लोग उपस्थित थे। भाजपा की ओर से भी अपील की गई ताकि कम लोग आएं, लेकिन मिथुन को देखने के लिए उस दिन सभा स्थल में भीड़ उमड़ पड़ी थी। उनमें से ज्यादातर के चेहरे पर मास्क नहीं थे। सभा में मौजूद बीजेपी समर्थकों के साथ मिथुन ने भी हाथ मिलाया था और उस दृश्य के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद, तृणमूल ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी। दूसरी ओर, जिला मजिस्ट्रेट ने कोविड नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दे दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *