यूपी में कोरोना के 29,824 नए केस मिले, 266 लोगों ने तोड़ा दम,

उत्तर प्रदेश में चौबीस घंटों के दौरान कोरोना के 29824 नए संक्रमित केस मिले हैं। हालांकि राहत देने वाली खबर यह है कि इस अवधि में 35903 लोग संक्रमण से ठीक होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हो गए हैं।

 

लखनऊ,  उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, जान भी ले रहा है, लेकिन जिंदगी की जिद के आगे इस जानलेवा संक्रमण का दम भी निकल रहा है। निस्संदेह एक-एक व्यक्ति की मृत्यु कष्टदायी है। ऐसे में चौबीस घंटे में 266 कोरोना संक्रमितों की मौत डराती है तो इन आंकड़ों से आपको संबल लेना चाहिए कि इन्हीं चौबीस घंटे में 35,903 रोगियों ने कोरोना को मात देकर जिंदगी की जंग जीत ली। वह स्वस्थ होकर अपने घर पहुंच गए।

उत्तर प्रदेश में चौबीस घंटों के दौरान कोरोना के 29,824 नए संक्रमित केस मिले हैं। हालांकि राहत देने वाली खबर यह है कि इस अवधि में 35,903 लोग संक्रमण से ठीक होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हो गए हैं। यानि नए मिले केस से करीब छह हजार ज्यादा लोग ठीक हुए हैं। विगत चौबीस घंटों में प्रदेश में कोरोना से 266 लोगों की मौत हुई है। प्रदेश में सबसे ज्यादा राजधानी लखनऊ में 3,759 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जबकि इसी दौरान 6,214 लोग ठीक हो गए हैं। लखनऊ में चौबीस घंटों के दौराम कोरोना से 13 लोगों की मौत हो गई है।

प्रदेश में चौबीस घंटों के दौरान कुल 266 कोरोना संक्रमितों की मौतों में सबसे ज्यादा प्रयागराज में लोगों ने दम तोड़ा है। वहां कुल 21 लोगों की मृत्यु हुई है। इसी प्रकार हरदोई में 15, वाराणसी में 14, लखनऊ व कानपुर में 13-13, गाजियाबाद व नोएडा में 12-12 और आगरा में 10 लोगों की मृत्यु हो गई है।

अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में अब तक 8,70,864 लोग संक्रमण बाद स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले एक दिन में 1,86,588 नमूनों की जांच की गई। इनमें से 93 हजार से ज्यादा टेस्ट आरटीपीसीआर के जरिए किए हैं। प्रदेश में अब तक कुल 4,03,28,141 सैंपल की जांच हो चुकी है। इस तरह चार करोड़ से अधिक कोरोना टेस्ट करने वाला उत्तर प्रदेश पहला राज्य बन गया है।

अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कुल 3,00,041 एक्टिव केस में से 2,46,169 लोग घर पर अपना इलाज करा रहा हैं। यानि होम आइसोलेशन में हैं। 7,157 संक्रमित लोग निजी अस्पतालों में इलाज करवा रहे हैं और बाकी संक्रमित लोगों का सरकारी अस्पतालों में इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि अयुष्मान भारत योजना के तहत भी प्राइवेट अस्पतालों निशुल्क बेड की व्यवस्था की गई है।

उत्तर प्रदेश में कोरोना टीकाकरण का कार्य लगातार जारी है। अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में अब तक 99 लाख 75 हजार 626 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है। 21 लाख 13 हजार 88 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई जा चुकी है। इस प्रकार से कुल एक करोड़ 20 लाख 88 हजार 714 कोरोना वैक्सीन की डोजेज दी जा चुकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *