महिला टीम के मुख्य कोच पद के लिए पूर्व मुख्य चयनकर्ता समेत 5 महिला उम्मीदवार मैदान में,

पूर्व मुख्य चयनकर्ता हेमलता काला सहित पांच महिला उम्मीदवारों ने भी भारतीय महिला क्रिकेट टीम के मुख्य कोच पद के लिए आवेदन किया। इस पद पर 2017 से पुरुष ही आसीन रहे हैं। पूर्व कोच रमेश पवार और मौजूदा कोच डब्ल्यूवी रमन ने भी आवेदन दिया है।

 

नई दिल्ली, पीटीआइ। भारतीय महिला क्रिकेट टीम को एक नया कोच मिलने वाला ही। इस पद के लिए पांच पूर्व महिला क्रिकेटरों ने आवेदन दिया है और वह उम्मीदवारी में हैं। पूर्व मुख्य चयनकर्ता हेमलता काला सहित पांच महिला उम्मीद्वारों ने भी भारतीय महिला क्रिकेट टीम के मुख्य कोच पद के लिए आवेदन किया। इस पद पर 2017 से पुरुष ही आसीन रहे हैं। पूर्व कोच रमेश पवार और मौजूदा कोच डब्ल्यूवी रमन ने भी आवेदन दिया है।

ममता माबेन, जया शर्मा, सुमन शर्मा और नौशीन अल खादर अन्य महिला उम्मीद्वार हैं जिन्होंने इस पद के लिए आवेदन किया है। पुरुषों में निर्वतमान कोच डब्ल्यूवी रमन ने फिर से आवेदन किया है। उनका कार्यकाल मार्च में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में हार के बाद समाप्त हो गया था।

पूर्व कोच रमेश और तुषार ने भी आवेदन किया है। रमेश और तुषार को सीनियर खिलाडि़यों के साथ मतभेद के कारण पूर्व में अपना पद छोड़ना पड़ा था। आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 अप्रैल थी जिसके बाद अब मदनलाल की अगुआई वाली समिति मुख्य कोच का चयन करेगी। नीतू डेविड की अगुआई वाली महिला चयन समिति राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच पद पर किसी महिला का चयन करने के पक्ष में है। कोच को अगले साल न्यूजीलैंड में होने वाले वनडे विश्व कप से पहले काफी काम करना होगा।

पूर्णिमा राव भारतीय टीम की आखिरी महिला कोच थी। उन्हें अप्रैल 2017 में हटा दिया गया था। तुषार ने उनका स्थान लिया और उस साल टीम वनडे विश्व कप के फाइनल तक पहुंची थी। उनकी जगह रमेश को कोच बनाया गया लेकिन उन्हें विवादास्पद परिस्थतियों में पद छोड़ना पड़ा था। सीनियर बल्लेबाज मिताली राज ने उन पर आरोप लगाया था कि वह उनका करियर बर्बाद करने की कोशिश कर रहे हैं। रमेश के बाद रमन ने यह जिम्मेदारी संभाली और उनके रहते टीम 2020 में टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंची थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *