बिहार लोक सेवा आयोग (Bihar Public Service Commission) ने बीपीएससी 66 वीं मुख्य परीक्षा 2021(BPSC 66th Mains Exam 2021) के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट आगे बढ़ा दी है। अब इस परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार 10 मई 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।
BPSC 66th Mains Exam 2021: बिहार लोक सेवा आयोग (Bihar Public Service Commission) ने बीपीएससी 66 वीं मुख्य परीक्षा 2021 (BPSC 66th Mains Exam 2021) के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट आगे बढ़ा दी है। अब इस परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार 10 मई, 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। ऐसे में वे सभी उम्मीदवार, जिन्होंने प्रीलिम्स परीक्षा उत्तीर्ण की है, वे मुख्य परीक्षा के लिए अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक पोर्टल bpsc.bih.nic.in पर जाकर आवेदन करना होगा।
आयोग ने इसके साथ ही डॉक्यूमेंट्स भेजने की लास्ट डेट को भी आगे बढ़ा दिया गया है। इसके मुताबिक अब अभ्यर्थी 17 मई तक संबंधित कार्यालय में दस्तावेज भेज सकते हैं, जबकि पहले 7 मई थी। वहीं उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि सत्यापन के लिए भेज रहे दस्तावेजों में अपनी रजिस्ट्रेशन संख्या, बार कोड और हार्ड कॉपी पर आवेदन संख्या का उल्लेख करें। बता दें कि BPSC 66 वीं संयुक्त प्रतियोगी मुख्य परीक्षा के माध्यम से बिहार राज्य सरकार के तहत विभिन्न विभागों में 562 रिक्तियों को पदों को भरने के लिए आयोजित की जा रही है। इसमें से 169 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। वहीं इस भर्ती प्रक्रिया से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार को आधिकारिक साइट पर विजिट करना होगा।