लॉकडाउन का अनुपालन कराने गई पुलिस और ग्रामीणों के बीच विवाद,

ग्रामीणों ने पुलिस पर लगाया मारपीट का आरोप -बवाल व हंगामा करने वालों के खिलाफ पुलिस ने दर्ज की एफआइआर

हरदोई: लॉकडाउन का अनुपालन कराने गई पुलिस फोर्स से ग्रामीणों का विवाद हो गया। पुलिस का कहना है कि भीड़ लगाए लोगों को हटाया तो वह लोग पुलिस से मारपीट पर अमादा हो गए। जिन लोगों उकसाकर बवाल कराया उनके विरुद्ध एफआइआर दर्ज कार्रवाई हो रही है। थाना प्रभारी विवेक मौर्या शनिवार को पिपरिया में चेकिग कर रहे थे। उसी दौरान गांव में दुकानों पर कुछ लोग बैठे मिले। पुलिस कर्मियों ने उन्हें डंडा लेकर खदेड़ा। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस कर्मियों ने उन्हें पीटा भी, लोग घरों में चले गए थे तो पुलिस ने घर में घुसकर भी पीटा। जिस पर ग्रामीण आक्रोशित हो गए और थाना प्रभारी को जीप में ही घेरकर बैठा लिया। कुछ लोगों का कहना है कि धक्कामुक्की तक हुई। बाद में उनके माफी मांगने पर उन्हें छोड़ा। उस समय पुलिस कम थी, लेकिन बवाल की जानकारी मिलने पर थाने से अन्य फोर्स भी आ गई, एक बार मामला बढ़ गया लेकिन फिर शांत हो गया। इस बारे में थाना प्रभारी ने कुछ भी बताने से इन्कार कर दिया। एसपी अनुराग वत्स ने बताया कि पुलिस लॉकडाउन का अनुपालन करा रही थी। उसी दौरान गोलू नामक व्यक्ति ने भीड़ को जमा कर लिया और बवाल कराया। जिन लोगों ने बवाल किया उनके खिलाफ एफआइआर दर्ज कर कार्रवाई हो रही है। वहीं ग्रामीणों ने पुलिस पर जो मारपीट के आरोप लगाए गए हैं उनकी भी जांच कराई जाएगी और उसी के अनुसार आगे की कार्रवाई होगी।

थाना प्रभारी के मास्क न लगाने पर बढ़ी बात

पचदेवरा: लॉकडाउन का अनुपालन और मास्क चेकिग करने गए थाना प्रभारी विवेक मौर्या खुद मास्क नहीं लगाए थे और मास्क न लगाने वालों पर कार्रवाई करने लगे। उसी का ग्रामीणों ने विरोध किया और कहा कि खुद मास्क नहीं लगाए हो। हालांकि उन्होंने बाद में मास्क लगा लिया लेकिन बात बढ़ गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *