लोनार कोतवाली क्षेत्र के हरदोई-सवायजपुर मार्ग पर बाइक में बस ने मारी टक्कर बरात लेकर जा रही थी बस
हरदोई : पंचायत चुनाव की मतगणना के बाद बाइक से घर जा रहे चाचा-भतीजे को हरदोई सवायजपुर मार्ग पर महरेपुर के पास एक बस ने टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौत हो गई।
लोनार थाना क्षेत्र के महरेपुर गांव निवासी कृष्णपाल खेतीबाड़ी करते थे। स्वजन ने बताया कि कृष्णपाल के बड़े भाई वीरपाल महरेपुर से प्रधान प्रत्याशी थे। रविवार को शहर कोतवाली क्षेत्र के पॉलीटेक्निक में मतगणना में शामिल होने के लिए कृष्णपाल व अन्य लोग गए थे। चुनाव में हार होने के बाद कृष्णपाल अपने भतीजे अंकित व अमित पाल के साथ बाइक से महरेपुर गांव के बाहर पहुंचे, जहां पर सड़क के किनारे खड़े होकर तीनों आपस में बात कर रहे थे उसी समय सवायजपुर की ओर से आ रही निजी बस ने टक्कर मार दी, हादसे में कृष्णपाल की मौके पर मौत हो गई और अंकित व अमित घायल हो गए। दोनों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया, जहां पर इलाज के दौरान अंकित ने भी दम तोड़ दिया। वहीं अमित का इलाज चल रहा है। पुलिस के अनुसार बस बुलंदशहर से बरात लेकर बिलग्राम की तरफ जा रही थी, उसे पकड़ लिया गया है। बराती अन्य साधन से चले गए।
बीए का छात्र था अंकित : स्वजन ने बताया कि अंकित बीए का छात्र था और घर में दूध डेरी चलाता था। अंकित तीन भाइयों में बड़ा था और मां सदाप्यारी हैं। वहीं कृष्णपाल के परिवार में पत्नी अनीता देवी और दो बेटे हैं। घटना की खबर सुनकर गांव और घर में कोहराम मच गया। लोगों की वहां भीड़ इकट्ठा हो गई।