फ्लायड की बहन ब्रिजेट ने भीड़ में कहा यह पूरा वर्ष उनके लिए दर्दनाक रहा। फ्लायड के परिजनों के साथ उनका मुकदमा लड़ रहे वकील भी थे। वकील ने कहा कि हम चाहते हैं कि फ्लायड की मौत के बाद पुलिस सुधारों के लिए वाशिंगटन पुलिस एक्ट में परिवर्तन करे।
मिनियापोलिस, एपी। अमेरिका में पिछले साल मिनियापोलिस में एक पुलिसकर्मी द्वारा मारे गए अश्वेत जार्ज फ्लायड की बरसी पर एक रैली निकाली गई। रैली में जार्ज के परिवार के साथ ही उन लोगों के परिवारों ने भी भाग लिया, जिनके परिवार का कोई सदस्य पुलिस के हाथों मारा गया है।
यहां डाउन टाउन मिनियापोलिस के सामने मैदान में सैकड़ों लोग इकट्ठा हुए। यहां फ्लायड सहित कई अन्य ऐसे लोगों की तस्वीर लगाई गई थी, जो पुलिस के हाथों मारे गए। बाद में इस मैदान से मार्च भी निकाला गया, जिसमें नारे लगाए जा रहे थे, ‘न्याय नहीं, शांति नहीं।’ फ्लायड की बहन ब्रिजेट ने भीड़ में कहा कि यह पूरा वर्ष उनके लिए दर्दनाक रहा। फ्लायड के परिजनों के साथ उनका मुकदमा लड़ रहे वकील भी थे। वकील ने कहा कि हम चाहते हैं कि फ्लायड की मौत के बाद पुलिस सुधारों के लिए वाशिंगटन पुलिस एक्ट में परिवर्तन करे। जार्ज फ्लायड मेमोरी फाउंडेशन ने बरसी पर अन्य कई कार्यक्रम आयोजित किए हैं।
अफ्रीकी अमेरिकी अश्वेत नागरिक जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के मामले में पूर्व पुलिस अधिकारी डेरेक चाउविन को हत्या को दोषी करार दिया था। फ्लॉयड की गर्दन को घुटने से दबाये जाने के बाद उसकी मौत हो गई थी। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद अमेरिका में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए थे। जॉर्ज की मौत ने अमेरिका में नस्लभेद की सच्चाई को फिर से उजागर करके रख दिया था। टीवी पर भी इसको लेकर डिबेट शुरू हो गई थीं।
पिछले वर्ष 25 मई को मिनियापोलिस में हुई इस घटना के दौरान एक श्वेत अधिकारी डेरेक चौविन ने करीब नौ मिनट तक फ्लॉयड की गर्दन को अपने घुटनों के नीचे दबाए रखा था। वहां मौजूद लेागों ने इस घटना को अपनी आंखों से देखा और बाद में इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी। इस वीडियो में जॉर्ज को ये कहते हुए सुना जा सकता था कि वो सांस नहीं ले पा रहा है और उसका दम घुट रहा है।