शुभमन गिल के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक भारत के लिए कुल 7 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने कुल 378 रन बनाए हैं। उनका औसत अब तक 34.36 का रहा है और तीन अर्धशतक उनके नाम हैं।
नई दिल्ली, शुभमन गिल भारतीय क्रिकेट टीम नई सनसनी हैं और इस साल भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान उन्हें टीम इंडिया के लिए टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला था। उन्होंने इस टेस्ट सीरीज के दौरान काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी और उन्हें रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने का मौका भी मिला था। एक बार फिर से वो भारतीय टेस्ट टीम में शामिल हैं और हो सकता है उन्हें आइसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपयिनशिप और इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में ओपनिंग करने का मौका भी मिल सकता है। इन अहम मैचों से पहले शुभमन गिल ने कुछ बातों का खुलासा किया है। शुभमन गिल ने बताया कि, जब वो रोहित शर्मा के साथ बल्लेबाजी करते हैं तो दोनों खिलाड़ियों के बीच किस तरह की बातें होती हैं।
शुभमन गिल ने बताया कि, जब रोहित शर्मा के साथ वो बल्लेबाजी कर रहे होते हैं तो उस दौरान दोनों के बीच सिर्फ बल्लेबाजी की रणनीति के बारे में ही बात होती है। शुभमन गिल ने कहा कि, जब मैं रोहित भाई के साथ बल्लेबाजी कर रहा होता हूं तो सामान्य तौर पर यही बातें होती है कि, कंडीशन कैसी है, गेंदबाज कहां पर गेंद डालेगा और इस हिसाब से हमें कहां पर रिस्क लेना है तो कहां पर सेफ खेलना है। आपको बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शुभमन गिल को दूसरे टेस्ट मैच में खेलने का मौका मिला। वहां पर उन्होंने तीन टेस्ट मैच खेले और काफी अच्छी बल्लेबाजी की। गिल ने ऑस्ट्रेलिया में बल्लेबाजी के दौरान जिस तरह का धैर्य और परिपक्वता दिखाई थी इसके लिए उनकी खूब तारीफ हुई थी।
शुभमन गिल के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक भारत के लिए कुल 7 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने कुल 378 रन बनाए हैं। उनका औसत अब तक 34.36 का रहा है और तीन अर्धशतक उनके नाम हैं। वहीं भारत के लिए अब तक खेले 3 वनडे मैचों में उन्होंने 49 रन बनाए हैं। टेस्ट में 91 तो वनडे में 33 रन उनका बेस्ट स्कोर है।