बुधवार को चंद्र ग्रहण के बावजूद पूर्णिमा का चांद बेहद खूबसूरत नजर आएगा। खगोल विज्ञानियों के अनुसार मई माह में पड़ने वाली पूर्णिमा का चांद सुपरमून होता है जो आकार में बड़ा होने के साथ 30 प्रतिशत ज्यादा चमकदार भी होगा।
लखनऊ, बुधवार को चंद्रग्रहण है जिसके बाद सुपर मून का नजारा देखने को मिल सकता है। मौसम ने साथ दिया और आसमान साफ रहा तो राजधानी लखनऊ में बुधवार को सुपर मून का नजारा देखा जा सकेगा। जी हां, बुधवार को चंद्र ग्रहण के बावजूद पूर्णिमा का चांद बेहद खूबसूरत नजर आएगा। खगोल विज्ञानियों के अनुसार मई माह में पड़ने वाली पूर्णिमा का चांद सुपरमून होता है जो आकार में बड़ा होने के साथ 30 प्रतिशत ज्यादा चमकदार भी होगा। दरअसल कल चंद्रमा पृथ्वी के सबसे ज्यादा नजदीक होगा।
लखनऊ के इंदिरा गांधी नक्षत्र शाला के वैज्ञानिक अधिकारी सुमित श्रीवास्तव बताते हैं कि बुधवार को दोपहर 01.53 पर चंद्रमा पृथ्वी के सबसे ज्यादा करीब होगा। इस समय चंद्रमा की पृथ्वी से दूरी मात्र 357309 किलोमीटर रह जाएगी। हालांकि सुपर मून देखने के लिए हमें सूर्यास्त का इंतजार करना होगा क्योंकि पूर्णिमा की स्थिति बुधवार को दोपहर 4.44 पर प्राप्त होगी जबकि चंद्रोदय शाम लगभग 6.54 बजे होगा। ऐसे में सूर्यास्त के साथ ही हम सब इस सुपर मून के अद्भुद नजारे का पूरी रात अवलोकन कर सकेंगे।
वर्ष 2021 में इससे ज्यादा करीब चंद्रमा पृथ्वी के अब नही होगा । पूरे वर्ष में यह चंद्रमा की पृथ्वी से निकटतम दूरी होगी। उन्होंने बताया कि यह इस साल का अंतिम सबसे चमकदार और सबसे बड़ा फुलमून होगा। सुपरमून की स्थिति में चन्द्रमा सामान्य चंद्रमा के मुकाबले सात प्रतिशत बड़ा एवं 16 प्रतिशत ज्यादा चमकदार नजर आएगा ।