अफगानिस्तान में डिस्‍ट्रि‍क्‍ट गवर्नर बम विस्फोट में घायल, शांति प्रक्रिया के संबंध में अमेरिका ने की बात,

अफगानिस्तान में आतंकी निशाना बनाकर हमले कर रहे हैं। यहां नानगरहर प्रांत में कामा के डिस्‍ट्रि‍क्‍ट गवर्नर शरीफुल्ला फजली को आतंकियों ने बम विस्फोट कर घायल कर दिया। बम विस्फोट में सुरक्षा गार्ड सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

 

वाशिंगटन, एजेंसियां। अफगानिस्तान में आतंकी निशाना बनाकर हमले कर रहे हैं। यहां नानगरहर प्रांत में कामा के डिस्‍ट्रि‍क्‍ट गवर्नर शरीफुल्ला फजली को आतंकियों ने बम विस्फोट कर घायल कर दिया। बम विस्फोट में सुरक्षा गार्ड सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। फजली सुबह आफिस जा रहे थे, उस समय उन पर हमला किया गया। घटना की किसी भी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है। प्रांतीय अधिकारियों का कहना है कि यह हमला तालिबान के आतंकियों ने किया है।

अमेरिका अफगान सरकार के साथ

इधर अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जैक सुलिवन ने अपने समकक्ष हमदुल्लाह मोहिब से वार्ता की। उन्होंने शांति प्रक्रिया के साथ अन्य मुद्दों पर बातचीत करते हुए कहा कि अमेरिका पूरी तरह से अफगान सरकार और जनता के साथ है।

पेंटागन ने भारत का किया जिक्र

इस वार्ता के बाद पेंटागन ने भारत का जिक्र करते हुए कहा कि भारत अफगानिस्तान में अमेरिका का प्रशिक्षण एवं अन्य कार्यों में अच्छा पार्टनर रहा है। अब उसकी आगे अफगानिस्तान में क्या भूमिका होगी, यह भारत सरकार ही बता सकती है।

ड्रग नेटवर्क चलाने वाले बीस लोग गिरफ्तार

अशांत अफगानिस्तान ड्रग माफियाओं की हमेशा पसंदीदा जगह बनी रही है। यहीं से पाकिस्तान के जरिये भारत में भी ड्रग की तस्करी होती रही है। ऐसे ड्रग नेटवर्क से जुड़े बीस लोगों को अफगानिस्तान के विभिन्न स्थानों से गिरफ्तार किया गया है। इनसे बड़े पैमाने पर हशीश, अफीम, हेरोइन और अन्य ड्रग मिले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *