खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक थीं नरगिस, इस तरह से आया था सुनील दत्त पर दिल,

हिंदी सिनेमा की दिग्गज और खूबसूरत अदाकारा नरगिस का जन्मदिन 1 जून को होता है। नरगिस बॉलीवुड की न केवल शानदार अभिनेत्री थीं बल्कि वह अपनी खूबसूरती के लिए भी जानी जाती थीं। उन्होंने 50 और 60 के दशक में कई बड़े कलाकारों के साथ काम किया था।

 

नई दिल्ली, हिंदी सिनेमा की दिग्गज और खूबसूरत अदाकारा नरगिस का जन्मदिन 1 जून को होता है। नरगिस बॉलीवुड की न केवल शानदार अभिनेत्री थीं, बल्कि वह अपनी खूबसूरती के लिए भी जानी जाती थीं। उन्होंने 50 और 60 के दशक में कई बड़े कलाकारों के साथ काम किया था। नरगिस ने हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता सुनील दत्त से शादी की थी। शादी से पहले इनकी प्रेम कहानी की काफी चर्चा में थीं।

नरगिस का जन्म 1 जून 1929 को पश्चिम बंगाल के कलकत्ता शहर में हुआ था। नरगिस के पिता उत्तमचंद मोहनदास एक मशहूर डॉक्टर थे। उनकी मां जद्दनबाई मशहूर नर्तक और गायिका थी। मां के सहयोग से ही नरगिस का रुझान शुरू से ही अभिनय की ओर रहा था। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बाल कलाकार के तौर पर की थी। नरगिस पहली बार फिल्म ‘तलाश-ए-हक’ में नजर आई थीं। उस समय उनकी उम्र महज 6 साल की थी।

नरगिस ने 1940 से लेकर 1950 के बीच कई बड़ी और हिट फिल्मों में काम किया। उन्होंने ‘आवारा’, ‘बरसात’, ‘दीदार’ और ‘श्री 420’ जैसी हिट फिल्मों में काम किया था। नरगिस और राज कपूर की प्रेम कहानी भी किसी से नहीं छुपी थी, लेकिन उन्होंने अपना जीवनसाथी सुनील दत्त को बनाया था। क्या आप जानते हैं कि एक बार सुनील दत्त ने अपनी जान पर खेलकर नरगिस को बचाया था तब नरगिस को लग गया था कि सुनील ही उनके जीवन के हमसफर हैं।

 

राज कपूर से अलग होने के ठीक एक साल बाद नरगिस ने 1957 में महबूब खान की ‘मदर इंडिया’ की शूटिंग शुरू कर दी थी। मदर इंडिया की शूटिंग के दौरान सेट पर आग लग गई थी। सुनील दत्त ने अपनी जान पर खेलकर नरगिस को बचाया और दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया था। मार्च 1958 में दोनों की शादी हो गई थी। दोनों के तीन बच्चे हुए, संजय, प्रिया और नम्रता हैं।

अपनी किताब ‘द ट्रू लव स्टोरी ऑफ नरगिस एंड सुनील दत्त’ में नरगिस लिखा था कि राजकपूर से अलग होने के बाद वह आत्महत्या करने के बारे में सोचने लगी थीं। लेकिन, उन्हें सुनील दत्त मिल गए, जिन्होंने उन्हें संभाल लिया था। नरगिस ने लिखा था कि उन्होंने अपने और राज कपूर के बारे में सुनील दत्त को सब-कुछ बता दिया था। सुनील दत्त पर नरगिस को काफी भरोसा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *