चीन में एक बार फिर कोरोना वायरस ने पसारे पैर, गुआंगझोउ में लॉकडाउन

चीन में एक बार फिर से कोरोना वायरस का संक्रमण फैल रहा है। यहां के एक शहर में 11 नए संक्रमण के मामले दर्ज किए गए हैं जिसके बाद शहर में कड़ाई से लॉकडाउन लगा दिया गया है। हालांकि यह शहर देश में मैन्युफैक्चरिंग का बड़ा हब है।

 

बीजिंग, एपी। चीन के दक्षिणी मैन्युफैक्चरिंग केंद्र गुआंगझोउ (Guangzhou) में लॉकडाउन लागू किया गया है। दरअसल यहां कोविड-19 के 11 नए मामलों के आने से एक बार फिर दहशत का माहौल है। गुआंगझोउ की जनसंख्या 15 लाख है। मंगलवार को यहां लॉकडाउन की घोषणा से कितने लोगों की जिंदगी प्रभावित होगी यह स्पष्ट नहीं है। हाल के दिनों में ही शहर में 30 से अधिक स्थानीय संक्रमण के मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही यह देश का कोरोना वायरस संक्रमण का हॉट स्पॉट बन गया। यहां मास्क अनिवार्य करने के साथ टेस्टिंग में तेजी लाई गई है साथ ही यहां कड़ाई से लॉकडाउन लागू कर दिया गया है।

गुआंगझोउ नगर निगम ने सोमवार को ऐलान किया कि जब तक घर-घर जांच की प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती तब तक लोग सख्ती से नियमों का पालन करें। शहर में 7 लाख से अधिक लागों का कोविड टेस्ट हो चुका है। 144 करोड़ की जनसंख्या वाले चीन में हर दिन 10-12 संक्रमण के मामले आ रहे हैं।

गुआंगझोउ में 30 और 31 मई के बीच 27 नए संक्रमण के मामले आए हैं। इनमें केवल 7 मामले दूसरे देशों से आए लोगों के हैं बाकी 20 मामले स्थानीय ट्रांसमिशन के हैं। शहर में इसके बाद सख्ती बढ़ा दी गई और लोगों से टेस्ट कराने को कहा गया। इस क्रम में शहर में सैकड़ों टेस्टिंग सेंटर भी बनाए गए हैं। हालांकि चीन का कहना है कि देश में अब संक्रमण के मामले इम्पोर्टेड होते हैं लेकिन अभी मिल रहे अधिकतर मामले लोकल ट्रांसमिशन के हैं। शहर में बैरिकेडिंग कर दी गई। अब यहां से बाहर जाने वालों या आने वालों पर रोक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *