बहराइच में सड़क पार करते दिखी मादा तेंदुआ, कार सवार युवक ने बनाया वीडियो,

बहराइच में कतर्नियाघाट वन्यजीव विहार के पास मादा तेंदुआ को सड़क पार करता देख लोगों ने अपने वाहन की गति कम कर ली। राहगीर यह नजारा देखकर आनंदित हो उठे। इस बीच कार सवार युवक ने उसका वीडियो भी बनाया।

 

बहराइच,  कतर्नियाघाट वन्यजीव विहार में मोटे बाबा के पास सड़क पार करते मादा तेंदुआ देखकर राहगीर रोमांचित हो उठे। जंगल से गुजर रहे कार सवारों को मादा तेंदुआ सड़क पार करती दिखी। तेंदुए को सड़क पार करते देख कार सवार ने अपनी गाड़ी की स्पीड कम कर ली और मोबाइल से वीडियो बनाया।

सामने से गुजर रहे ट्रैक्टर-ट्राली चालक ने भी मादा तेंदुए को देखकर वाहन की गति कम कर दी। दोनों वाहनों के बीच नर तेंदुआ भी पीछे तेज गति से सड़क पार करने लगा। कतर्नियाघाट फ्रेंड्स क्लब के अध्यक्ष भगवानदास लखमानी ने बताया कि यास चक्रवात के कारण तराई में हुई बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया। उन्होंने कहा कि जंगल से गुजरते समय अपने वाहन की गति निर्धारित 30 किलोमीटर प्रति घंटा ही रखनी चाहिए। इससे वन्यजीवों की सुरक्षा भी हो सकेगी।

घर में घुसा दुर्लभ वोल्फ स्नेक,

निशानगाड़ा रेंज के रमपुरवा गांव निवासी विजय के घर में दुर्लभ वोल्फ स्नेक सांप दिखाई पड़ा, जिसे वन दारोगा मनोज पाठक ने फ्रेंड्स क्लब के अध्यक्ष भगवानदास लखमानी, अंकुर राव, अमन लखमानी और वनकर्मियों की मदद से पकड़ कर जंगल में छोड़ दिया। लखमानी ने बताया कि वोल्फ सांप जंगल के आसपास गांवों में पाया जाता है। ये देखने में बहुत सुंदर होता है। इसकी अधिकतम लंबाई दो फिट तक होती है, यह बिल्कुल जहरीला नहीं होता। दीवार पर भी चढ़ कर छिपकली और कीड़े-मकोड़े होते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *