आकाश चोपड़ा ने कहा कि आइसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल भी बड़ा मुकाबला है और टीम इंडिया जरूर पहली बार विनर बनकर वर्ल्ड की बेस्ट टीम बनना चाहेगी लेकिन अगर टीम इंडिया हार भी जाती है तो मैं इस कड़वी घूंट को पीने के लिए तैयार हूं
नई दिल्ली, भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 जून से आइसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिफ का फाइनल मैच खेला जाएगा जबकि इसके बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेना है। टीम इंडिया के लिए फाइनल मैच और टेस्ट सीरीज दोनों ही अहम हैं और विराट कोहली चाहेंगे कि, वो इंग्लैंड से दोहरी सफलता हासिल करके स्वदेश वापस लौटें। वहीं टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल और टेस्ट सीरीज को लेकर टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने कहा कि, भारत अगर फाइनल मैच हार भी जाए तो कोई बात नहीं, लेकिन उसे टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज करनी चाहिए।
आकाश चोपड़ा से उनके यूट्यूब चैनल पर एक क्रिकेट फैन ने पूछ लिया कि, वो भारत को कहां पर जीत दर्ज करते देखना चाहेंगे। उन्होंने इसका जवाब देते हुए कहा कि, वो दोनों जगह पर टीम इंडिया को विनर बनते देखना चाहते हैं। आइसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल भी बड़ा मुकाबला है और टीम इंडिया जरूर पहली बार विनर बनकर वर्ल्ड की बेस्ट टीम बनना चाहेगी, लेकिन अगर टीम इंडिया हार भी जाती है तो मैं इस कड़वी घूंट को पीने के लिए तैयार हूं पर भारत को टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज करनी होगी।
उन्होंने कहा कि, भारतीय टीम काफी अच्छी है और अगर आप एक मैच गंवा भी देते हैं तो टीम खराब नहीं हो जाती है। भारत नंबर एक टेस्ट टीम है और आइसीसी की सालाना रैंकिंग में भी पिछले पांच साल से हम लगातार पहले नंबर पर हैं। वो भारत को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज करते हुए देखना चाहते हैं क्योंकि टीम इंडिया ने पिछले तीन दौरे से वहां पर कोई भी टेस्ट सीरीज नहीं जीती है। मुझे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में से कोई एक विकल्प चुनने को कहा जाए तो मैं टेस्ट सीरीज में जीत पसंद करूंगा। भारत ने साल 2007 में द्रविड़ की कप्तानी में टेस्ट सीरीज जीती थी, लेकिन इसके बाद से भारतीय टीम इंग्लैंड की धरती पर ये कमाल नहीं कर पाई है।