लखनऊ की कालांकाकर कालोनी में नगर निगम ने नाले पर बने गोदाम और अवैध निर्माण को ढहाया,

नगर निगम लखनऊ की प्रवर्तन टीम ने सुबह पहुंचकर नाले के ऊपर बने गोदाम के साथ ही कई अवैध निर्माणों को जमींदोज कर दिया। भारी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी में हुई कार्रवाई में नगर निगम की प्रवर्तन टीम में शामिल पूर्व सैन्य अधिकारी व जवान भी शामिल थे।

 

लखनऊ, नाले पर अवैध तरह से काबिज लोगों की अराजकता से असुरक्षित सा महसूस कर रहे न्यू हैदराबाद की कालांकाकर कालोनी के निवासियों के लिए सोमवार का दिन कुछ राहत भरा दिखा। नगर निगम की प्रवर्तन टीम ने सुबह पहुंचकर नाले के ऊपर बने गोदाम के साथ ही कई अवैध निर्माणों को जमींदोज कर दिया। भारी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी में हुई कार्रवाई में नगर निगम की प्रवर्तन टीम में शामिल पूर्व सैन्य अधिकारी व जवान भी शामिल थे।

नगर निगम के जोनल अधिकारी चार सुजीत श्रीवास्तव, नगर अभियंता सुरेश मिश्र जेसीबी और प्रवर्तन टीम के साथ पहुंचे। टीम ने वहां बनी दीवारों को तोडऩे के साथ ही गोदाम को भी ढहा दिया। करीब दो घंटा चली काररवाई के दौरान यहां अवैध कब्जेदारों में दहशत दिखाई दी। करीब 121 लोगों ने यहां अवैध तरह से निर्माण करा रखा था। यहां के निवासी भवन कर जमा कर रहे थे और बिजली का कनेक्शन भी था। नगर निगम और बिजली विभाग की मिलीभगत से यहां के निवासी इन अभिलेखों के जरिए खुद को वैध बताने में लगे थे।

दरअसल कॉलोनी के निवासी कई सालों से नाले के ऊपर अवैध तरह से निर्माण कराकर रह रहे लोगों को हटाने की मांग कर रहे हैं। यहां के कई निवासी मकान बेंचकर चले गए हैं तो अधिकांश ने घर के पास मकान बेचने की सूचना लगा रखी थी। कुछ दिन पूर्व यहां एक धार्मिक स्थल को लेकर विवाद गहरा गया था। तमाम लोग एकत्र हो गए थे। इसके बाद कॉलोनी के निवासी भी सक्रिय हो गए और अवैध निर्माण तोडऩे की मांग करने लगे थे।यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल ने भी नाले पर कब्जा कर रखा था, जिसे भी नगर निगम ने नोटिस जारी करने के साथ ही कई लाख का क्षतिपूर्ति शुल्क जमा करने को कहा है।

अवैध कब्जेदार और कॉलोनी के निवासी रविवार को महापौर से भी मिलने गए थे। कॉलोनी के निवासियों का कहना था कि कॉलोनी के पीछे नाला नंबर पांच पर अवैध तरह से रह रहे लोग अराजकता कर रहे हैं और सभी को असुरक्षित माहौल में रहना पड़ रहा है। नाले की सफाई नही हो पाती है कॉलोनी की सड़क पर अवैध रूप से दो पहिया वाहन और चार पहिया वाहन खड़े किए जाते है। जहां शाम बाद से खुले में शराब पी जाती है। जाने वाले व्यक्तियों से अभ्रता, मारपीट और गाली गलौच की जाती है, और उन लोगों की गाडिय़ों के शीशे भी तोड़ दिए जाते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *