देहात कोतवाली पुलिस को मिली सफलता 25 हजार के इनाम किया गया था घोषित
हरदोई: कार में लिफ्ट देकर लूट की घटना को अंजाम देने वाले एक शातिर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। सर्विलांस, स्वाट और एसओजी की मदद से देहात कोतवाली पुलिस को सफलता मिली। शातिर पर 25 हजार का इनाम घोषित किया था। पुलिस शातिर के गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है।
एसपी अजय कुमार ने बताया कि कार में लिफ्ट देकर लोगों से लूट की जा रही थी। 25 मई को देहात कोतवाली क्षेत्र में एक व्यक्ति के साथ लूट की घटना हुई थी। पुलिस लूट करने वाले शातिरों की तलाश कर रही थी। मंगलवार को देहात कोतवाली पुलिस ने सर्विलांस, स्वाट और एसओजी टीम की मदद से शातिर को हरदोई-शाहजहांपुर मार्ग के कौढ़ा गांव के निकट से गिरफ्तार किया।
पूछताछ में उसने अपना नाम भारत उर्फ विवेक निवासी ग्राम बलनपुर तिर्वा, कन्नौज बताया। एसपी ने बताया कि भारत ने आठ लोगों का गैंग बना रखा है और उसके गैंग के लोग लूट की घटना को अंजाम देते हैं। भारत पर देहात कोतवाली में चार और कन्नौज में दो मुकदमे दर्ज हैं।
दोहरे हत्याकांड में फरार इनामी गिरफ्तार
हरदोई: पाली थाना क्षेत्र के खमरिया में दीपावली की रात दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस 14 लोगों पर हत्या की एफआइआर दर्ज करते हुए 11 को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
हत्या के मामले में फरार चल रहे मुनेंद्र प्रताप सिंह पर 20 हजार का इनाम घोषित किया गया था। मंगलवार को पुलिस ने मुनेंद्र को शाहाबाद बस अड्डे के निकट से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं दो अन्य हत्यारोपितों की तलाश की जा रही है।