लखीमपुर में निरीक्षण करने गए बिजली विभाग के एसडीओ पर फायर झोंका, थप्पड़ भी जड़े

बिजली लाइन को दुरुस्त कराकर लौट रहे लखीमपुर टाउन एसडीओ अनुराग शर्मा को एक युवक ने घेरकर पहले थप्पड़ मारा उसके बाद फायर झोंक दिया। हमले में वह बाल-बाल बच गए। बिजली विभाग के सभी एसडीओ ने कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी और आरोपित पर कार्रवाई की मांग की है।

 

लखीमपुर । शहर के छाउछ में दूरदर्शन के पास 33 केवीए अंडरग्राउंड बिजली लाइन को दुरुस्त कराकर लौट रहे लखीमपुर टाउन एसडीओ अनुराग शर्मा को एक युवक ने घेरकर पहले थप्पड़ मारा, उसके बाद फायर झोंक दिया। हमले में वह बाल-बाल बच गए। बिजली विभाग के सभी एसडीओ ने कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी और आरोपित पर कार्रवाई की मांग की है।

तहरीर में एसडीओ ने बताया कि 33 केवीए अंडर ग्राउंड लाइन छाउछ पावर हाउस से निकल कर कलेक्ट्रेट बिजली घर में जाती है। दूरदर्शन के पास केबिल क्षतिग्रस्त होने के कारण मरम्मत कराया जा रहा था। निरीक्षण के लिए टाउन एसडीओ अनुराग शर्मा वहां पर गए थे। काम होने के बाद वह कर्मचारी कमलेश व पवन मिश्रा के साथ लौट रहे थे। करीब दोपहर दो बजे पावर हाउस के पास नहर पटरी पर तीन व्यक्ति खड़े थे। जिन्होंने रोका और एक व्यक्ति ने गालियां देते हुए एसडीओ को थप्पड़ मार दिया। इसके बाद चिल्लाते हुए उसने अपने साथी से कहा, आदिल इसे गोली मार दो। तभी आदिल ने तमंचे से फायर कर दिया। गोली की आवाज सुनकर वहां काम कर रहे बिजली कर्मी दौड़ पड़े तब आरोपी वहां से धमकी देते हुए भाग निकले। एसडीओ अनुराग शर्मा ने इस घटना की सूचना सीओ सिटी को दी। जिसके बाद सीओ, शहर कोतवाल समेत पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने एक आरोपित के भाइयों को हिरासत में ले लिया है। अन्य आरोपितों की तलाश की जा रही है।

अभियंता और एसडीओ पहुंचे कोतवाली, कार्रवाई की मांग : साथी एसडीओ पर फायरिंग की जानकारी होने पर एसडीओ उग्रसेन गौतम, गोला एसडीओ विनीत वर्मा, सरफुद्दीन अंसारी, अनिल चौरसिया, एसडीओ पलिया, सभी अवर अभियंता कोतवाली पहुंच गए। बिजली अधिकारियों ने कार्रवाई के साथ सुरक्षा की भी मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *