मौसम विभाग की माने तो सोमवार को दिल्ली-एनसीआर हरियाणा पंजाब और उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है। वहीं छह जुलाई यानी मंगलवार के लिए उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है।
नई दिल्ली, एजेंसी। देश में सुस्त पड़ी दक्षिणी पश्चिमी मानसून की रफ्तार एक बार फिर सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम मानसून 10 जुलाई तक उत्तर भारत के शेष हिस्सों में पहुंच जाएगा। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि आठ जुलाई के बाद कई इलाकों में तेज बारिश होगी। मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार एक ट्रफ लाइन राजस्थान से नागालैंड तक पूर्वी उत्तरप्रदेश से बिहार होते पश्चिम बंगाल तक जा रही है। एक अन्य ट्रफ लाइन उत्तर पूर्वी बिहार से दक्षिण ओडिशा तक झारखंड और पश्चिम बंगाल तक जा रही है। इन दोनों मौसमी कारकों के प्रभाव से सोमवार और मंगलवार को उत्तर बिहार में अनेक जगहों पर वर्षा एवं कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग की माने तो सोमवार को दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है। वहीं छह जुलाई यानी मंगलवार के लिए उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर बारिश और गरज की चेतावनी जारी की गई है।
अगले 24 घंटे के दौरान इन राज्यों में बारिश की संभावना
स्काईमेट वेदर के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान, केरल, तटीय कर्नाटक, रायलसीमा के कुछ हिस्सों, छत्तीसगढ़, तेलंगाना के कुछ हिस्सों, पूर्वोत्तर उत्तर प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, तमिलनाडु, आंतरिक कर्नाटक और आंध्र प्रदेश का उत्तरी तट के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। बिहार के कुछ हिस्सों, गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड, पूर्वी मध्य प्रदेश, मराठवाड़ा के अलग-अलग हिस्सों, दक्षिण मध्य महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा, पश्चिमी हिमालय और दक्षिणपूर्व राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश संभव है।
बिहार, झारखंड और यूपी में बारिश
बीते कुछ दिनों में बिहार में बारिश में आई कमी के बाद एक बाप फिर बाढ़ की स्थिति बन सकती है। उत्तर और दक्षिण बिहार में मध्यय से भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा मध्य बिहार में मध्यम बारिश के साथ जबरदस्त वज्रपात की संभावना है, इसी के कारण ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। झारखंड में 7 जुलाई तक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। यूपी की बात करें तो यहां 8 जुलाई के बाद झमाझम बारिश की भविष्यवाणी की गई है।
राजस्थान में भी बारिश के आसार
इसके अलावा भारतीय मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि सोमवार को राजस्थान के कोटा, उदयपुर, अजमेर, जयपुर और भरतपुर संभाग के जिलों में तेज बादल गरजने के साथ-साथ बारिश भी पड़ सकती है। इसके अलावा बीकानेर और जोधपुर में भी तेज आंधी के साथ बारिश की संभावना जताई गई है।