जिससे उसके सिर में गंभीर चोट लग गई। दो अन्य बाइक सवार साथियों ने घायल पड़े होने की सूचना परिवारजन को दी। आनन-फानन में परिवारजन ने एंबुलेंस की मदद से घायल सोनू को उपचार के लिए मितौली सीएचसी ले गए,
लखीमपुर : ग्राम नयागांव निवासी एक युवक की बाइक संदिग्ध परिस्थितियों में घर आते समय रास्ते में पेड़ से टकरा गई। इससे सिर में गंभीर चोट के बाद घायल अवस्था में ही एंबुलेंस की मदद से मितौली सीएचसी ले जाया गया। जहां गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई।
मढि़या घाट चौकी क्षेत्र के नयागांव निवासी सोनू (25) पुत्र प्रकाश बाइक से अपने तीन अन्य साथियों के साथ मैगलगंज सब्जी लेने गया था। जहां से वापस आते समय गेल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास संदिग्ध अवस्था में सोनू की बाइक पेड़ से टकरा गई, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट लग गई। दो अन्य बाइक सवार साथियों ने घायल पड़े होने की सूचना परिवारजन को दी। आनन-फानन में परिवारजन ने एंबुलेंस की मदद से घायल सोनू को उपचार के लिए मितौली सीएचसी ले गए, जहां गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया लेकिन, रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। मृतक की मां ने मृतक के तीन अन्य साथियों पर हत्या किए जाने का आरोप लगाया। सूचना के बाद क्षेत्राधिकारी मितौली, इंस्पेक्टर मैगलगंज मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया।
फोरेंसिक टीम के भी द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया, जबकि पुलिस का कहना है कि मृतक के साथियों ने बताया कि हम लोग बाजार सब्जी लेने गए थे। वहां से वापस आते समय रास्ते में शराब का सेवन किया। नशे की अवस्था में सोनू की बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट लग गई। इस बाबत क्षेत्राधिकारी मितौली का कहना है शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जांच की जा रही है, जल्द ही जो भी है सामने आ जाएगा।