लखनऊ विश्वविद्यालय बीएड पाठ्यक्रम को छोड़कर नए महाविद्यालय खोले जाने या संचालित संस्थानों में नए कोर्स खोलने के लिए 18 अगस्त तक आनलाइन सम्बद्धता देगा। शासन के आदेश पर कुलपति ने जारी किए निर्देश। 22 जुलाई तक अनापत्ति आदेश आनलाइन जारी किए जाएंगे।
लखनऊ । लखनऊ विश्वविद्यालय बीएड पाठ्यक्रम को छोड़कर नए महाविद्यालय खोले जाने या संचालित संस्थानों में नए कोर्स खोलने के लिए 18 अगस्त तक आनलाइन सम्बद्धता देगा। शासन की ओर से आदेश जारी होने के बाद विश्वविद्यालय के कुलसचिव डा. विनोद कुमार सिंह ने लखनऊ, रायबरेली, सीतापुर, हरदोई एवं लखीमपुर खीरी के कालेज प्रबंधकों एवं प्राचार्यों को पत्र भेज दिया है।उन्होंने बताया कि कोविड-19 की वजह से शासन ने शैक्षिक सत्र 2021-22 में सम्बद्धता के लिए संशोधित समय सारिणी जारी की है। जिसके अंतर्गत विश्वविद्यालय में आनलाइन जमा किए गए प्रस्तावों के भूमि संबंधी अभिलेखों का राजस्व विभाग से सत्यापन 15 जुलाई तक कराना होगा। 22 जुलाई तक अनापत्ति आदेश आनलाइन जारी किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 30 जुलाई तक निरीक्षण मंडल का गठन करते हुए 10 अगस्त तक निरीक्षण की रिपोर्ट विश्वविद्यालय को भेजनी होगी।
आंबेडकर विवि में सेमेस्टर परीक्षाएं 15 से: बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय की अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं 15 से 26 जुलाई तक होंगी। सभी विभागों को 26 तक सभी परीक्षाएं पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए हैं। 15 जुलाई से पहले मौखिक, व्यावहारिक परीक्षा एवं डिजटेशन कराने का निर्देश भी दिया गया है। परीक्षाएं आनलाइन व अाफ़लाइनआयोजित होंगी। डिजटेशन को छोड़कर सभी परीक्षाएं लिखित होंगी। आनलाइन परीक्षा का समय दो घंटे का होगा। 45 मिनट का अतिरिक्त समय प्रश्न पत्र डाऊनलोड करने व उत्तर की कापी अपलोड करने के लिए दिया जाएगा। कोरोना संक्रमण के नियमों का पालन करना होगा। प्रश्न पत्रों का प्रारूप और प्रश्नों की संख्या का निर्धारण विभागाध्यक्षों द्वारा विभाग के सभी शिक्षकों से विमर्श के आधार पर तैयार किया जाएगा।