सोने के दाम में गिरावट, चांदी भी हुई सस्ती, जानें आज का रेट,

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक दिल्ली में सोने के भाव में 169 रुपये प्रति 10 ग्राम की टूट देखने को मिली। इससे शहर में सोने का भाव (Gold Rate) 46796 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रह गया।

 

नई दिल्ली, पीटीआइ । राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को सोने एवं चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक दिल्ली में सोने के भाव में 169 रुपये प्रति 10 ग्राम की टूट देखने को मिली। इससे शहर में सोने का भाव 46,796 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रह गया। इससे पिछले सत्र में सोने का रेट 46,965 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था।

हाजिर बाजार में चांदी की कीमत

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक हाजिर बाजार में चांदी की कीमत में 300 रुपये प्रति किलोग्राम की टूट देखने को मिली। इससे शहर में चांदी की कीमत 67,611 रुपये प्रति किलोग्राम पर रह गई। इससे पिछले सत्र में चांदी की कीमत 67,911 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी।

वैश्विक स्तर पर सोने-चांदी की कीमत

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने का भाव गिरावट के साथ 1,804 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था। इसी तरह चांदी की कीमत 26.01 डॉलर प्रति औंस पर सपाट रही।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज में सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा, ”मजबूत डॉलर इंडेक्स और मिले-जुले वैश्विक संकेतों की वजह से सोने के दाम में गिरावट देखने को मिली।”

वायदा बाजार में सोने का भाव

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर अगस्त, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का भाव 234 रुपये यानी 0.49 फीसद की टूट के साथ 47,689 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। इससे पिछले सत्र में अगस्त कॉन्ट्रैक्ट वाले सोने का रेट 47,923 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। अक्टूबर, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का भाव 200 रुपये यानी 0.42 फीसद की गिरावट के साथ 47,958 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था। इससे पिछले सत्र में अक्टूबर, 2021 कॉन्ट्रैक्ट वाले सोने का रेट 48,158 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था।

चांदी की वायदा कीमत

MCX पर नवंबर, 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 506 रुपये यानी 0.73 फीसद की टूट के साथ 68,931 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी। इसी तरह नवंबर, 2021 कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी की कीमत 364 रुपये यानी 0.51 फीसद लुढ़ककर 70,371 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *