नीट की प्रवेश परीक्षा को लेकर चल रहीं अफवाह, एनटीए की वेबसाइट पर रखें नजर

जेईई मेन 2021 की तीसरे और चौथे चरण की तिथियां जारी होने के बाद नीट यूजी की परीक्षा तिथि का छात्राओं का इंतजार है। नीट यूजी की परीक्षाओं के स्थगित होने जैसी अफवाह भी चल रही हैं।

 

बरेली  : जेईई मेन 2021 की तीसरे और चौथे चरण की तिथिया जारी होने के बाद नीट यूजी की परीक्षा तिथि का छात्राओं का इंतजार है। नीट यूजी की परीक्षाओं के स्थगित होने जैसी अफवाह भी चल रही हैं। इसे लेकर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने इसका खंडन किया है। कहाकि नीट यूजी की परीक्षाओं की तिथियों काे लेकर विचार चल रहा है। जल्द ही इसे जारी किया जाएगा। शहर में नीट कोचिंग कराने वाले इंस्टीट्यूशन का कहना है कि छात्र एनटीए की वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने 12 मार्च को एक नोटिस जारी किया था, जिसमें नीट यूजी की 2021 की परीक्षा एक अगस्त को पेन और पेपर मोड में कराने की बात कही थी। लेकिन बाद में कोरोना संक्रमण शुरू हो गया और इसकी आवेदन प्रक्रिया भी पूरी नहीं हो सकी। न ही परीक्षा स्थगित करने को लेकर कोई सूचना दी गई। शहर के ओमेगा क्लासेस के डायरेक्टर मो. कलीमुद्दीन ने बताया कि परीक्षा तिथि को लेकर अभी असमंजस बरकरार है। लेकिन जानकारी मिली है कि एनटीए इसे लेकर स्टेक होल्डर्स से चर्चा कर रही है। परीक्षा के लिए नई तिथि कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखकर तय की जाएगी। उन्होंने नीट यूजी 2021 की परीक्षा का इंतजार कर रहे छात्र छात्राओं से कहा कि वह नए अपडेट के लिए एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट nta.nic.in और ntaneet.nic.in देखते रहें।

आवेदन के लिए कर लें तैयारी

नीट यूजी 2021 की परीक्षा में शामिल होने की तैयारी कर रहे अभ्यर्थी आवश्यक डॉक्यूमेंट्स तैयार कर लें। ताकि आवेदन प्रक्रिया जब शुरू हो, प्रमाण पत्र आदि के लिए परेशान न होना पड़े। नीट यूजी 2021 के लिए आवेदन करते समय अभ्यर्थी के रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो की स्कैन कॉपी, अभ्यर्थी के हस्ताक्षर की स्कैन फोटो, अभ्यर्थी के बाएं अंगूठे के निशान की स्कैन इमेज, 10वीं पास होने का सर्टिफिकेट आदि की जरूरत पड़ेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *