सीतापुर में नकाबपोश बदमाशों ने बैंक मित्र से लूटे 1.63 लाख, दो संदिग्‍ध हिरासत में,

सीतापुर के संदना थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े हुई बैंक मित्र से लूट की सनसनीखेज वारदात से आमलोगों में भी दहशत फैल गई है। पुलिस का दावा कि लुटेरों के संबंध में क्लू मिल गया है जल्द ही घटना का राजफाश किया जाएगा।

 

सीतापुर । जिले में क्राइम दिन पर दिन गति पकड़ रहा है। सोमवार दोपहर नकाबपोश बाइक सवार लुटेरों ने असलहा के दम पर बैंक मित्र से 1.63 लाख रुपये लूट लिए हैं। संदना थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े हुई इस सनसनीखेज वारदात से आमलोगों में भी दहशत फैल गई है। पुलिस का दावा कि लुटेरों के संबंध में क्लू मिल गया है, जल्द ही घटना का राजफाश किया जाएगा। खबर है इस मामले में पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है। घटना की जानकारी पाकर मौके आइजी रेंज लक्ष्मी सिंह, एसपी आरपी सिंह पहुंचे। पीड़ित बैंक मित्र से घटना के बारे में मौके पर जाकर जानकारी ली है।

बाइक खड़ीकर रास्ते में पहले से बैठे थे बदमाश: धरमापुर के सुरेंद्र कुमार बैंक मित्र हैं। सोमवार को वह इंडियन बैंक रालामऊ शाखा में 1.63 लाख रुपये निकालकर बाइक से घर लौट रहे थे। रास्ते में नरौजी मोड़ के पास नकाबपोश दो लोगों ने असलहा दिखाकर रोक लिया। घटनास्थल धरमापुर से करीब एक किमी पहले होना बताया जा रहा है। बैंक मित्र के मुताबिक, रास्ते में बाइक खड़ी कर दोनों लुटेरे पहले से ही बैठे थे। उन्हें बाइक से आता देख ये लोग उठकर खड़े हो गए और रास्ता घेर लिया। रुपयों से भरे बैग को छीन लिया और बाइक पर सवार होकर भाग गए। घटना के बाद सुरेंद्र सीधे संदना थाने पहुंचे। पुलिस को बताया। थानाध्यक्ष संजीव कुमार थाने पर नहीं थे। जिस पर दो पुलिस कर्मी सुरेंद्र के साथ घटना स्थल पर ले गए। कुछ देर बाद घटनास्थल पर थानाध्यक्ष भी पहुंच गए थे।

एएसपी बोले, पुलिस की छह टीमें लगी हैं, क्लू भी मिला: एएसपी दक्षिणी नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया है कि सीएससी संचालक सुरेंद्र कुमार दोपहर में इंडियन बैंक से 1.63 लाख रुपये निकालकर बाइक से गांव लौट रहे थे। रास्ते में दो लोगों ने रोककर बैग छीन लिया और पीछे से भाग गए। पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा लिखा गया है। एएसपी दक्षिणी का कहना है कि घटना के राजफाश के लिए दो सीओ, पांच थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस की कुल छह टीमें बनाई गई हैं। एएसपी का दावा है कि उन्हें लुटेरों के संबंध में महत्वपूर्ण क्लू मिले हैं। क्लू के मुताबिक ही स्वाट व सर्विलांस टीमों को भी सक्रिय किया गया है। संदना थाने में खुद एएसपी दक्षिणी कैंप कर रहे हैं।

घटना के राजफाश को लगी टीमें: मिश्रिख सीओ एमपी सिंह व महमूदाबाद सीओ रवि शंकर प्रसाद और मिश्रिख, नैमिषारण्य, संदना, मछरेहटा थानाध्यक्ष। स्वाट व सर्विलांस टीमों को भी लगाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *