सोने के भाव में तेजी, चांदी भी हुई महंगी; जानिए क्या हो गए हैं रेट,

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक दिल्ली में सोने का रेट 90 रुपये की तेजी के साथ 46856 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। इससे पिछले सत्र में सोने का दाम 46766 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था।

 

नई दिल्ली, पीटीआइ। राष्ट्रीय राजधानी में सोना एवं चांदी के भाव में मंगलवार को तेजी देखने को मिली। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक दिल्ली में सोने का रेट 90 रुपये की तेजी के साथ 46,856 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। इससे पिछले सत्र में सोने का दाम 46,766 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। चांदी की कीमत में 490 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़त देखने को मिली। इससे शहर में चांदी की कीमत 67,988 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई। इससे पिछले सत्र में दिल्ली में चांदी की कीमत 67,498 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी।

वैश्विक बाजार में सोने-चांदी के भाव

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने का रेट तेजी के साथ 1,809 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था। वहीं चांदी की कीमत 26.21 डॉलर प्रति औंस पर सपाट रही।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज में सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा, ”डॉलर के कमजोर रहने से दिन के कारोबार के दौरान सोने के भाव में तेजी देखने को मिली।”

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज में वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी रिसर्च) नवनीत दमानी ने कहा, ”अमेरिका की मुद्रास्फीति के आंकड़ों से पहले डॉलर के कमजोर रहने से सोने के रेट में तेजी देखने को मिली, जो इससे पिछले सत्र में एक सप्ताह के निचले स्तर पर आ गए थे।”

वायदा बाजार में सोने का दाम

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर अगस्त, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का रेट 193 रुपये यानी 0.40 फीसद की बढ़त के साथ 47,967 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था। इसी तरह अक्टूबर, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का भाव 212 रुपये यानी 0.44 फीसद की तेजी के साथ 48,259 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। इसी तरह दिसंबर, 2021 अनुबंध वाले सोने का दाम 279 रुपये यानी 0.58 फीसद की तेजी के साथ 48,590 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था।

चांदी की वायदा कीमत

सितंबर, 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 64 रुपये यानी 0.09 फीसद की तेजी के साथ 69,439 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी। इसी तरह दिसंबर अनुबंध वाली चांदी की कीमत 32 रुपये की बढ़त के साथ 70,685 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *